अजमेर, 19 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्रा के जिलों में 83 प्रकरणों में कुल 16 लाख 24 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत नागौर सर्किल में 20 प्रकरणों में 8 लाख 87 हजार रूपये, अजमेर शहर सर्किल में 19 प्रकरणों मंे 3 लाख एक हजार रूपये, प्रतापगढ़ सर्किल में 20 प्रकरणों में 2 लाख 25 हजार, सीकर सर्किल में 13 प्रकरणों में एक लाख 26 हजार रूपए तथा राजसमंद सर्किल में 11 प्रकरणों में 85 हजार की वसूली की गयी है।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 19 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 20 अक्टूबर मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 20 अक्टूबर को हाउसिंह बोर्ड ब्यावर, शेरगढ़, राजियावास, उदयपुरकलां, सुरसुरा, कानपुरा, राममालिया, टांटोटी, प्रान्हेड़ा एवं घटियाली के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि मंगलवार 20 अक्टूबर को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन गगवाना पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन भगवानपुरा पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नागेलाव पर आयोजित होगी।
