ब्यावर,19 अक्टूबर। हैण्डपम्प के खराब होने व अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु ब्यावर शहर में तीन टीम बनाकर आमजन को राहत दी जा रही है।
सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री संजीव कुमार माथुर के अनुसार शहर में हैण्डपम्प खराब होने, हैण्डपम्प को ऊंचा करवाने एवं हैण्डपम्प संबंधी अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु तीन टीम का गठन किया गया है जिनके माध्यम से हैण्डपम्प संबंधी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हैण्डपम्प संबंधी समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम चैकी दूरभाष संख्या 01462-257362, लाईब्रेरी चैकी दूरभाष संख्या 01462-258726 एवं टाॅडगढ़ रोड़ चैकी 01462-224399 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
