बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग प्रारंभ

mds univercity 1प्रो. बी.पी. सारस्वत समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में रिक्त रही लगभग 12000 सीटों हेतु द्वितीय कांउसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 21 अक्टूबर 2015 से प्रारंभ कर दिये गये हैं।
द्वितीय काउंसलिंग हेतु ऐसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिन्होंने इस वर्ष पी.टी.ई.टी. परीक्षा दी थी और उन्हें कोई महाविद्यालय आंवटित नहीं हुआ हो, महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करने से वंचित रह गये हों, पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् अपने महाविद्यालय के विकल्प नहीं दे पाए हों, पूर्व में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करवाया हो, जो विकल्प उनके द्वारा पूर्व में दिये गये थे वरियताक्रमानुसार उन्हें उनमें प्रवेश नहीं मिल पाया हो। अतः सभी ऐसे अभ्यर्थी पुनः रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिन्होंने इस वर्ष बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं लिया हो।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा दिया है उन अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क पुनः नहीं जमा करवाना है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवा कर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करवाया हो अथवा प्रथम बार ही रजिस्ट्रेशन करवा रहे हों केवल उन अभ्यर्थियों को ही 3000/- रजिस्ट्रेशन शुल्क चालान के माध्यम से जमा करवाना होगा।
अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों के विकल्प देना दिनांक 23 अक्टूबर 2015 से प्रारंभ किया जायेगा जिसमें की सभी अभ्यर्थियों को पुनः महाविद्यालय विकल्प देने होंगे। यदि उनके द्वारा प्रथम काउंसलिंग के समय विकल्प दिये गये थे तो वे विकल्प मान्य नहीं होंगे अभ्यर्थियों को पुनः नये विकल्प अपनी वरियतानुसार देने होंगे। जिन महाविद्यालयों में प्रवेश चाहते हों उन्हीं महाविद्यालयों के विकल्प दें। विकल्प देने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एक बार आवंटित महाविद्यालय को परिवर्तित/स्थानान्तरित नहीं किया जायेगा। बी.एड. महाविद्यालयों में रिक्त रहे स्थानों की सीट मैट्रिक्स वैबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गई है अतः रिक्त रही सीटों का अवलोकन अभ्यर्थी भली भांति कर लें। रिक्त रही सीटों पर वरियताक्रमानुसार, श्रेणीवार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए उन्हें महाविद्यालय आवंटित किये जायेंगे। महाविद्यालयों में रिक्त रही सीटे www.ptet2015.org व www.ptet2015.com पर देखी जा सकती हैं।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पी.टी.ई.टी. का आवेदन करते समय गलत डेटा एन्टर कर दिया था उस कारण वे बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश लेने से वंचित रह गये थे ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधार्थ एक अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक उनके डेटा में संशोधन किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी कार्यालय से सम्पर्क कर अपना डेटा दुरूस्त करवा लें। 24 अक्टूबर 2015 के पश्चात् उनके डेटा में संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

1 thought on “बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग प्रारंभ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!