वैशालीनगर में रावण का दहन 22 को

ravanवैशालीनगर जनता कॉलोनी स्थित भोलेश्वर मंदिर की ओर से भोलेश्वर मंण्डल व्दारा कल दिनांक 22 अक्टूबर,15 गुरूवार को दशहरापर्व बडे धूम-धाम से मनाया जायेगा । मंदिर प्रवक्ता प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस अवसर पर दशहरे पर्व पर भोलेश्वर मंदिर में प्रातः 11.00 बजे से हवन प्रारंभ होगा इसके बाद दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक आम भंण्डारे का आयोजन किया जायेगा । भोलेश्वर मंदिर के सामनें स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन पार्क में 30 फुट का रावण बनवाया गया है जिसका सांय 7.00 बजे दहन किया जायेगा । रावण दहन से पूर्व सांय 5.00 बजे से बच्चों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा दशहरे पर्व पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा उसके बाद शानदार आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है ।

error: Content is protected !!