अजमेर 21 अक्टूबर। ई.टी.वी. अजमेर कार्यालय में कार्यरत कैमरामैन अशोक बंजारा की दादी सुगनी देवी (90) का कल 20 अक्टूबर को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया । आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । उनकी अंतिम यात्रा आज बंजारा के प्रेमनगर फायसागर रोड़ स्थित निवास स्थान से निकाली गई । उठावने की रस्म कल शाम निवास स्थान पर रखी गई है।