स्वास्थ्य केन्द्र से मिलेगी आमजन को राहत -प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया कोटड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ
proajm 21-10-15p1अजमेर 21 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि नागरिकों को उनके घर के आसपास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो ।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज कोटडा मंे शहरी प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं संवर्द्धन के लिए कार्य कर रही है। आम आदमी को उसके घर के आसपास ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्रा में कई नई पहल कर आम आदमी को राहत पहुंचायी है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो साल में गांव-ढाणियों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने के लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। साथ ही रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोटड़ा स्थित यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमजन को राहत देगा। शीघ्र ही इस क्षेत्रा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनवाया जाएगा। इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत , अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, श्री जयकिशन पारवानी, श्री सुरेश चारभुजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
प्रो. देवनानी ने 9 देवी मंदिरों में माथा टेककर की प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना
अजमेर 21 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने नवरात्रा के तहत आज शहर के नौ देवी मंदिरों में माथा टेककर प्रदेश एवं जिले में खुशहाली व अमन चैन की प्रार्थना की। उन्होंने प्रार्थना की कि प्रदेश इसी तरह तरक्की के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज फाईसागर रोड स्थित कालीमाई मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर, पुष्कर रोड़ स्थित नौसर माता मंदिर, वैशाली नगर रोड़ स्थित संतोषी माता मंदिर, बजरंग चैराहा स्थित माता मंदिर, रामगंज स्थित श्री दुर्गा महाकाली मंदिर, चांद बावडी स्थित माता मंदिर, जतोई दरबार वैष्णो देवी मंदिर, ज्ञान विहार काॅलोनी गरबा स्थित माता मंदिर पर श्रद्धा पूर्वक माथा टेका एवं प्रार्थना की ।

प्रो. देवनानी ने माता मंदिरों में प्रदेश और जिले में तरक्की और खुशहाली के साथ अमन चैन की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से तरक्की कर रहा है। आगामी दिनों में रिसर्जेंट राजस्थान का आयोजन होना है। सरकार के इस कदम से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश होगा। उन्होंने मुख्यमंत्राी के नेतृत्व में प्रदेश की तरक्की की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर प्रो. देवनानी के साथ कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने मंदिरों में उपस्थित आमजन से भी मुलाकात कर उन्हें नवरात्रा एवं दशहरे की बधाई दी।
प्रधानमंत्राी बीमा योजना से मिलेगी गरीब लोगों को सुरक्षा – प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने पुलिस लाइन में किया प्रधानमंत्राी बीमा योजना शिविर का शुभारम्भ

अजमेर 21 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी बीमा सुरक्षा योजना देश में अब तक बीमा कवर से वंचित गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से शुरू हुई इस योजना से देश के करोड़ों लोगों को नाम मात्रा की राशि से बीमा सुरक्षा मिली है।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज पुलिस लाइन क्षेत्रा में प्रधानमंत्राी बीमा सुरक्षा योजना शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी को राहत देने और उनकी आवाज बनने का जो वादा किया था वह पूरा किया गया है। प्रधानमंत्राी ने बीमा सुरक्षा योजना के जरिए उन करोड़ो लोगों को जीवन बीमा सुरक्षा योजना प्रदान की है। जो आर्थिक तंगी के कारण बीमा सुरक्षा नही ले पाते थे।
प्रो. देवनानी ने शिविर में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी द्वारा शुरूआत के बाद से अब तक लाखों लोग अब तक योजना का लाभ उठा चुके है। अजमेर में आज बैक आॅफ बड़ौदा तथा एस.बी.बी.जे. की सहायता से आयोजित शिविर में 650 बीमा आवेदन पत्रा भरे गये तथा 30 लोगों ने नये खाते खुलवाए। इस अवसर पर जयकिशन पारवानी, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!