1 लाख 26 हजार 150 रूपये नगद
स्पेशल टीम व थाना दरगाह ने की कार्यवाही मंे चार गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर चुनाराम आईपीस के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम व थाना दरगाह के भीखाराम काला थानाधिकारी , मय जाप्ता की सयुक्त टीम बनाकर अवैध क्रिकेट पर सटटा चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ पन्नीग्राम चौक के पास नफीस चिश्ती पुत्र वर्जीउद्वीन चिश्ती जाति मुसलमान निवासी शेखा मोहल्ला पन्नीग्राम चौक दरगाह अजमेर पर दबिष दी तो इस मकान में 01 नफीस चिश्ती पुत्र वर्जीउद्वीन चिश्ती जाति मुसलमान निवासी मलबार हाउस रवादिम मोहल्ला अजमेर हाल शेखा मोहल्ला पन्नीग्राम चौक दरगाह अजमेर 02 खालीक अहमद उर्फ मुशी पुत्र श्री रफीक अहमद जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी शोरग्राम मेाहल्ला थाना दरगाह अजमेर 03 दुर्गेश पुत्र अशोक कुमार जाति बनीया उम्र 32 साल निवासी नया बाजार घीमण्डी थाना कोतवाली दरगाह अजमेर 04 श्री तुसार शर्मा पुत्र नवल शर्मा जाति शर्मा उम्र 23 साल निवासी नया बाजार घी मण्डी थाना कोतवाली अजमेर कुल नफर 04 को रंगेहाथों किक्रेट के मैच पर सटटा लगाते हुऐ पाये जाने पर अपराध धारा 3/4 आर.पी.जी.ओ. के तहत दण्डनीय होने पर उक्त सभी 04 व्यक्तियों के कब्जे से मुताबिक फर्द नगद रकम दांव 1 लाख 26 हजार 150 रूप्ये व सटटा की पर्चीया रकम 05 करोड 20 लाख लगभग व 01 एलसीडी मय वायर बोक्स , 03 एलईडी, 17 मोबाईल फोन, 04 केलक्युलेटर, 03 रिमोड एलईडी, 01 कीबोर्ड व 01 डीस टी बोक्स मय वायर व रकम सटटा पर्चीया को बतौर वजह सबूत कब्जे पुलिस में लेकर जरिये फर्द जब्त किया गया। मुल्जिमान सभी को अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया।
