‘मन के गुब्बारे‘ व ‘परम्परा‘ का लोकार्पण 24 को

dr. r tela 2अजमेर / कला-साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा संवेदनशीन कवि डॉ. राजेन्द्र तेला ‘निरंतर‘ के छठे काव्य संग्रह ‘मन के गुब्बारे‘ और प्रथम कथा-संग्रह ‘परम्परा‘ का लोकार्पण व पुस्तक चर्चा का आयोजन आज 24 अक्टूबर, 2015 को शाम 5 बजे इण्डोर स्टेडियम सभागार में होगा। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली करेंगे तथा कवि-कथाकार डॉ. विनोद सोमानी ‘हंस‘, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोढाणी, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के. पँवार विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर सुरेन्द्र चतुर्वेदी,, डॉ नवलकिशोर भाभड़ा,, गोपाल गर्ग, डॉ शकुन्तला तँवर, एस.पी.मित्तल, डॉ बीना शर्मा, बख्शीश सिंह इत्यादि साहित्यकार दोनों पुस्तकों पर समालोचनात्मक चर्चा भी करेंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!