निःषुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थय परामर्ष षिविर आयोजित

20151023_115225अजमेर। वार्ड न. 51 के गौतम स्कूल में निःषुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थय परामर्ष षिविर का राष्ट्रीय शहरी स्वास्थय मिषन योजना के अंतर्गत आयोजित हुआ। वार्ड 51 के पार्षद अनीष मोयल ने बताया कि 207 रोगियों ने निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का लाभ उठाया। इस षिविर में कस्तूरबा चिकित्सालय से डॉ पुष्पलता गौड़ व माया छबलानी ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। इस षिविर में आवष्यक दवाईयाँ व जांचे निःषुल्क की गई। षिविर में वार्ड पार्षद अनीष मोयल व कार्यकत्ताओं ने जन सेवार्थ अपनी सेवाएँ प्रदान की।
अनीश मोयल
पार्षद वार्ड 51
नगर निगम अजमेर

error: Content is protected !!