निगम द्वारा 6 हजार 522 जन समस्याओं का निस्तारण

avvnl thumbअजमेर, 23 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल 6 हजार 522 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल एक हजार 326 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनका शत-प्रतिशत निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में प्रतापगढ़ में 897 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 367, चितौड़गढ़ में 25, बांसवाड़ा में 17, झंुझुनंू में 13 तथा अजमेर शहर सर्किल में 7 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल 5 हजार 685 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 5 हजार 196 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में सीकर में एक हजार 350 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि प्रतापगढ़ में एक हजार 92, झुंझुनूं में 992, अजमेर जिला सर्किल में 885, भीलवाड़ा में 408, नागौर में 267, चितौड़गढ़ में 102, उदयपुर में 87, बांसवाड़ा में 9 तथा अजमेर शहर में 4 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

error: Content is protected !!