ब्यावर भी प्रथम चरण के लिये चयनित 12 शहरों में शामिल

अमृत योजना के तहत 12 शहरों की कार्ययोजना को मंजूरी
beawar 1ब्यावर, 23 अक्टूबर। अमृत योजना (अटल मिशन फाॅर रिज्यूवेनेशन एण्ड अरबन ट्रांसफाॅरमेशन ) के तहत प्रथम चरण में सुधार व विकास कार्याे के लिये प्रदेश के 12 शहरों का चयन कर वर्ष 2015-16 के लिये करीब 934 करोड़ रूपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई है। प्रथम चरण के लिये चयनित 12 शहरों में ब्यावर शहर भी शामिल है, जिससे यहां आधारभूत सुविधाओं में सुधार व विकास के कार्याे को गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि शहरों के आधारभूत विकास की अमृत योजना के तहत गत बुधवार को नई दिल्ली के निर्माण भवन में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित स्टेट एनुअल एक्शन प्लान की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा अमृत योजना के तहत 29 शहरों में आधारभूत सुविधाओं के सुधार व विकास कार्य हेतु आगामी 5 वर्षाें के लिये प्रस्तुत करीब 3 हजार 752 करोड़ रूपये की योजना को केन्द्रीय मंजूरी मिल गयी है। इस योजना के प्रथम चरण में वर्ष 2015-16 के लिये 934 करोड़ रूपये की कार्ययोजना को मंजूरी देकर 12 शहरों का चयन किया गया है जिनमें ब्यावर, गंगापुर सिटी, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, अलवर, सुजानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, सीकर एवं जोधपुर शहर को शामिल किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने बताया कि शहरी क्षेत्रा में आधारभूत सुविधाओं में सुधार व विकास की महत्वपूर्ण अमृत योजना के प्रथम चरण में ब्यावर शहर के शामिल होने से यहां आधारभूत सुविधाओं व विकास कार्याे को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत प्रथम चरण में स्वच्छ जल आपूर्ति, गंदे पानी की निकासी के लिये सीवरेज सुविधाओं संबंधी कार्य किये जाने हैं। इसी क्रम में आगामी वर्षाे में इस योजना के तहत स्थानीय परिवहन, पार्किंग, बच्चों के लिये मनोरंजन के स्थान, उद्यानों का विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्याे के साथ आमजन को बेहतर सुविधाओं संबंधी कार्य भी किये जाएंगे।

अमृत योजना में शामिल प्रदेश के 29 शहर

अमृत योजना के तहत प्रदेश के 29 शहरों में जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, सीकर, गंगानगर, पाली, टौंक, हनुमानगढ़, किशनगढ़, ब्यावर, धौलपुर, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, चूरू, झंूझुंनूं, बारां, चित्तौड़गढ़, बंूदी, नागौर, हिण्डौन सिटी, भिवाड़ी, सुजानगढ़ एवं झालावाड़ शामिल हैं।

error: Content is protected !!