प्रथम चरण की कार्यषाला में पांच पंचायत समितियों के सरपंच लेगें भाग
अजमेर 24 अक्टुबर। इन्दिरागांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्था जयपुर के निर्देषानुसार जिला परिषद अजमेर द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों की तीन दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण कार्यषाला 26 से 28 अक्टुबर को श्रीराम धर्मषाला अजमेर में आयोजित होगी।
जिला परिषद के अधिषाषी अभियंता (जलग्रहण) जितेन्द्र मैनारियां ने बताया कि तीन दिवसीय आवासीय कार्यषाला के प्रथम चरण में जिले की जवाजा, केकड़ी, सरवाड़, श्रीनगर एवं किषनगढ़ पंचायत समितियों के नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्राम पंचायत एवं सरपंचों के कार्य दायित्व, स्थायी समितियों, वित्तिय प्रबंधन व अंकेक्षण, महात्मा गांधी नरेगा सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में इन्दिरागांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्था जयपुर के विषेषज्ञों द्वारा विस्तार से प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण के द्वितीय चरण में पीसागंन, भिनाय, मसूदा व अरांई पंचायत समितियों के सरपंचों को 4 से 6 नवम्बर 2015 को आयोजित होगी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419 9829357770
