पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निदेशानुसार ब्यावर शहर में सट्टोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में जय यादव (आई.पी.एस.) स.पु.अ. वृŸा ब्यावर को मुखबीर से सूचना मिली कि श्रीकुमार बजरानी निवासी – प्रेमनगर राजमहल होटल के सामने ब्यावर के मकान में रजनीश टांक उर्फ लक्की एवं मुकेश चौहान क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। जिसमें विशेष टीम के सदस्य मोहित, जितेन्द्र शंकर एवं ब्यावर सिटी थाने की टीम विद्या देवी उनि, पवन, बलवीर, इन्द्रवेश, हजारी सिंह एवं रामप्यारी म.कानि मय जीप सरकारी मय चालक के अग्रिम कार्यवाही हेतू उक्त मकान पर दबिश देकर मौके पर रजनीश टांक उर्फ लक्की पुत्र धर्मप्रकाश टांक जाति- कलाल उम्र- 31 साल निवासी – मकान नं. 11 गणेशपुरा ब्यावर एवं दूसरे का नाम मुकेश चौहान पुत्र श्री मोहन सिंह जाति- रावत उम्र- 26 साल निवासी – सेदरिया पॉवर हाउस के सामने ब्यावर को क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार करते हुये धर दबोचा। जिनके कब्जे से एक एलईडी एल.जी. कम्पनी, एक टाटा स्काई का स्टे ऑफ बॉक्स, रेटम का स्टे ऑफ बॉक्स, एफ.टी.एस. टोन्गल, 03 रिमॉट टाटा स्काई, 01 ईयर फोन , 01 हैड फोन, मोबाईल चार्जर 09, 42 मोबाईल, सट्टा पर्ची, 02 केलगुलेटर व लेपटॉप में सट्टे का 1 करोड 34 लाख रूपये का हिसाब पाया गया। जुऐ सट्टे के लिये प्रयुक्त मकान के मलिक की संधिक्ता के सम्बंध में जांच जारी है।
सट्टोरियों द्वारा मोहरर्र पर्व पर पुलिस जाप्ता ईन्तजाम ड्यूटी की व्यस्था को देकर आज के दिन ब्यावर प्रेम नगर स्थित मकान पर सट्टे कर रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा मोहर्रर ड्यूटी में व्यस्थ होने कारण भी सट्टोरियों पर निगरानी रखते हुये, उक्त मकान पर दबीश देकर 01 करोड 34 लाख का सट्टा पकडा।
सार्वजनिक स्थान पर छक्कादाना से जुआ खेलते नो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे सउनि नरोतम सिंह को दौराने गश्त मुखबीर से सूचना मिली कि आना सागर चोपाटी के अन्दर छतरी के निचे दो व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर छक्का दाना से जुआ खेल रहे है उक्त ईतला पर मौके पर पहुंच कर सार्वजनिक स्थान पर रूपये को दाव पर लगाकर जुआ खेलने पर गुलाब मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी लोहाखान प्रताप नगर अजमेर व शिव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश जाति ब्रहामण उम्र 24 साल निवासी संतोषी माता का मन्दिर पुष्कर अजमेर को गिरफ्तार किया गया व छक्का दाना जोडी व दाव पर लगे कुल रूपये 25300 रूपये जप्त किया गया व थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे सउनि गोपाल मय मोहनराम, पवन कुमार वास्ते रात्रि गस्त एवं कानून व्यस्था ड्यूटी हेतू थाना से रवाना होकर इलाका गस्त करता हुआ सेंदडा रोड होटल गणगौर के पास पहुचा जहां मुखबीर ने ईतला दी कि अजगर बाबा के थान के पास दो व्यक्ति ताश पŸाी से हारजीत का दाव लगाकर रूपयों से जुआ खेल रहे है। मुखबीर की ईतला विश्वनीय होने से हमराही जाप्ता में से मोहनराम को 2 स्वजंत्र गवाह लाने के लिये रवाना किया जिसने कुछ समय पश्चात वापस आकर बताया कि कोई भी व्यक्ेित गवाह बनने को तैयार नही है जिस पर हमराही जाप्ता मोहनराम एवं पवन कुमार को गवाह मामूर कर अजगर बाबा के थान पहुचा जहां पर दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर रकम दाव लगाकर ताश पŸाी से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनको ज्यों का त्यों बैठा रहने की हिदायत देकर नाम पूछा तो अपना नाम बंशी पुत्र मांगीलाल जाति प्रजापत उम्र- 24 साल निवासी – फतेहपुरिया दोयम ब्यावर एवं दूसरे ने जगदीश प्रसाद पुत्र कानाराम जारति प्रजापत उम्र- 42 साल निवासी – फतेहपुरिया दोयम ब्यावर बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों का उक्त कृत्य 13 आपीजीओ की हद का पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्यिों से कुल जुआ रकम 920 रूपयें जब्त की गई एवं मौके की कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तार शुदा मुल्जिम, मय जाप्ता एवं मय जप्त शुदा माल थाना हाजा पहुचा। एवं मुल्जिम को बाद जामा तलाशी बन्द हवालात किया गया एवं माल मालखाना में जमा कराकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर मुनं. 767/15 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे सउनि जेठा सिंह मय महिपाल, महेन्द्र म वास्ते रात्रि गस्त एवं कानून व्यस्था ड्यूटी हेतू थाना से रवाना होकर इलाका गस्त करता हुआ चांग गेट पास पहुचा जहां मुखबीर ने ईतला दी कि फतेहपुरिया दोयम चौक पर दो व्यक्ति ताश पŸाी से हारजीत का दाव लगाकर रूपयों से जुआ खेल रहे है। मुखबीर की ईतला विश्वनीय होने से हमराही जाप्ता में से महिपाल को 2 स्वजंत्र गवाह लाने के लिये रवाना किया जिसने कुछ समय पश्चात वापस आकर बताया कि कोई भी व्यक्ेित गवाह बनने को तैयार नही है जिस पर महिपाल व. महेन्द्र को गवाह मामूर कर फतेहपुरिया चौक पर पहुचा जहां पर दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर रकम दाव लगाकर ताश पŸाी से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनको ज्यों का त्यों बैठा रहने की हिदायत देकर नाम पूछा तो अपना नाम मोहन सिंह पुत्र भैरू सिंह जाति- रावत उम्र- 42 साल निवासी – फतेहपुरिया दोयम चौक ब्यावर एवं दूसरे ने अपने ओम सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति- रावत उम्र- 33 साल निवासी – फतेहपुरिया दोयम चौक ब्यावर बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों का उक्त कृत्य 13 आपीजीओ की हद का पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्यिों से कुल जुआ रकम 1040 रूपयें जब्त की गई एवं मौके की कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तार शुदा मुल्जिम, मय जाप्ता एवं मय जप्त शुदा माल थाना हाजा पहुचा। एवं मुल्जिम को बाद जामा तलाशी बन्द हवालात किया गया एवं माल मालखाना में जमा कराकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर मुनं. 768/15 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
सिविल लाईन थाना पुलिस ने जुआरियों के विरूद्व अभियान जारी रखते हुए रोडवेज बस की वर्कशॉप की दिवार के पास ईमली के दानो से जुआ खेलते हुऐ 03 व्यक्तियों को गिरफ्त किया गया। थाना प्रभारी हनुमानाराम विश्नोई उ.नि. ने लक्ष्मण सिंह उनि मय कानि 262 धनराज , कानि 1199 पवन कुमार को दौराने गश्त जरिये मुखबीर इत्तला मिलने पर रोडवेज बस की वर्कशॉप की दिवार के पास ईमली के दानो से जुआ खेलते हुऐ 1- सुनिल यादव पुत्र रामाकिषन जाति यादव उम्र 25 साल निवासी पानी की टंकी के पास आजाद नगर मंदनगंज 2- ़ित्रलोक चंद पुत्र रामलाल जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी हमर्दद नगर पोल्ट्री फार्म के पास चमडाघर गांधीनगर व 3- सतार पुत्र बाबू भाई जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी भिष्ती मोहल्ला चमडाघर थाना गांधीनगर अजमेर को मय रकम सट्टा 1600/- रूपये नगद के गिरफतार किया गया। प्रकरण की तफतीश श्री नारायण सिंह सउनि. पुलिस थाना सि. लाईन अजमेर द्वारा की जा रही है।
28 किलो अफीम डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय उनि थानाधिकारी केसर सिंह को थाना हाजा पर जरिये मुखबिर सुचना मिली कि चौथू पुत्र हरजी जाति गुर्जर उम्र 48 साल निवासी केसरपुरा थाना भिनाय जिला अजमेर जो की अफीम डोडा पोस्त का धंधा करता हैं जो टांटोटी रोड डाई नदी के किनारे अफीम डोडा पोस्त मिल सकता हैं। आदि सूचना विष्वसनीय होने पर थाना भिनाय से थानाधिकारी केसर सिंह मय प्रहलाद सिंह सउनि, विजय सिंह, नवल सिंह, बलवन्त सिंह के थाना से रवाना होकर टांटोटी रोड डाई नदी के पास पहंुचे जहां पर एक व्यक्ति नजर आया जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसका पकड कर नाम पता पूछा तो उपरोक्त बताया जिसके कब्जे से 28 किलो अफीम डोडा पोस्त मिला जिसको जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर, मुल्जिम चौथू गुर्जर को गिरफ्रतार किया गया कर मुल्जिम के विरूद्व उपरोक्त कार्यवाही पर मु0न0 297/15 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया है।
रामसिंह हिस्ट्रीषीटर का सहआरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अंराई एस.एच.ओ. जगदीष प्रसाद जीप सरकारी चालक के समय करीब बजे वास्ते तलाष मुल्जिमान थाना बोराडा के मु.नं.79/2015 धारा 143,353,458,336,427,504,भादस में करता हुआ थाने से ग्राम छोटा लाम्बा,आकोडीया पहुंचा जहंा पर ग्राम आकोडीया से गोठियाणा के कच्चे रास्ते पर मुल्जिम गणेष पुत्र छितर जाति जाट उम्र 31 साल नि.श्रीरामपुरा(लापडा) थाना बोराडा मिला जिसको प्रकरण में वाछिंत होने से गिरप्तार किया गया। उक्त मुल्जिम ने दिनांक 30.08.2015 को थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह थाने से बाहर अपने किराये के कमरे पर भोजन करने की तैयारी कर रहा था, उसी समय श्रीरामपुरा (लापडा) निवासी रामसिंह पुत्र हरिराम, परमेष्वर उर्फ साम्भा पुत्र हाथीराम , गणेष चौधरी पुत्र छीतर, सावरा भीचर पुत्र पोलू निवासी बोराडा व 4-5 अन्य व्यक्ति लाठी – सरिये लेकर कमरे में घुस गए तथा तोड -फोड कर दी रामसिंह ने अपने हाथ में सरिया लेकर कमरे के बाहर खडी गाडी मारूति आल्टो न. आर जे 14 सीजी 4310 को तोड फोड की परमेष्वर उर्फ साम्भा ने हाथ में लाठी लेकर मारूति के मारी तथा दरवाजे के उपर भी सभी लोगो ने मिलकर पत्थर बरसाये तथा रामसिंह, परमेष्वर उर्फ साम्भा, थाने की जीप देखकर उक्त व्यक्ति अपनी जीप महिन्द्रा डीआई रंग स्लेटी में बैठकर मनोहरपुरा रोड की तरफ भाग गये। थाना बोराडा के एच.एस.एवं हार्ड कोर अपराधी व रामसिंह पुत्र श्री हरिराम उर्फ श्रीराम जाति जाट नि.श्रीरामपुुरा व श्री परमेष्वर उर्फ शाम्भा पुत्र हाथीराम जाति जाट नि.श्रीरामपुरा थाना बोराडा का ईनामी अपराधी का सहयोगी गणेष पुत्र छीतर जाति जाट उम्र 30 साल नि.श्रीरामपुरा थाना बोराडा जिला अजमेर को एस.एच.ओ.मय जीप सरकारी चालक तलाष के दौरान मुल्जिमान थाना बोराडा के मु.नं.79/2015 धारा 143,353,458,336,427,504,भादस में करता हुआ थाने से ग्राम छोटा लाम्बा,आकोडीया पहुंचा जहंा पर ग्राम आकोडीया से गोठियाणा के कच्चे रास्ते पर मुल्जिम गणेष पुत्र छितर जाति जाट उम्र 30 साल नि.श्रीरामपुरा(लापडा) थाना बोराडा मिला जिसको हमराही जाप्ता के घेरा डालकर बामुष्किल पकड कर हिरासत में लिया गया। प्रकरण हाजा में मुल्जिम से अनुंसधान जारी है।
देह व्यापार करते चार गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर मे जगदीष (आरपीएस) वृताधिकारी, थानाधिकारी अजीतसिह, खेमाराम, सुखदेव, बच्चूसिह, हनुमान, धर्माराम, महावीर प्रसाद मय महिला कानि. तुलसी रवाना होकर प्राप्त इतला विजयकुमार पुत्र गणेषलाल सोनी लक्ष्मीनगर मे स्थित रहवासी मकान मे वेष्यावृति का धन्धा करवाता है। जिसके पास पष्चिम बंगाल की दो लडकिया आई हुई है, जिनसे वेष्यावृति करवाता है। उक्त कृत्य में 1. रेजिना धारामी पुत्री हारून धारामी पत्नि जिया जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी सन्देषखाली पुलिस पोस्ट गोलाबारी पुलिस थाना कनिंग जिला दक्षिण 24 परगना पष्चिम बंगाल, 2. विजयकुमार पुत्र गणेषाराम जाति सोनी उम्र 45 साल निवासी रेल्वे लाईन के पास लक्ष्मीनगर पुलिस थाना गांधीनगर 3. जहाना पत्नि अयूब जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सुलको पुलिस थााना कनिंग जिला दक्षिण 24 परगना पष्चिम बंगाल 4. कजोडसिह पुत्र मानसिह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी कालानाडा पुलिस थाना अराई जिला अजमेर को गिरफ्तार कर मुकदमा नं. 279/15 धारा 3,4,5 अनेतिक देह व्यापार अधिनियम में दर्ज किया गय
फर्जी सीम की जॉच जारी
दरगाह क्षेत्र क्रिकेट सटटे अवैध कारोबार का फॉल अप
दिनांक 22.10.15 को दरगाह थाना क्षेत्र में श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार के निर्देशन पर श्री चुनाराम आईपीस के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम व थाना दरगाह द्वारा सुयक्त कार्यवाही करते हुए नगद रकम दांव 1 लाख 26 हजार 150 रूप्ये व सटटा की पर्चीया का हिसाब रकम करीब 5 करोड 67 हजार 950 रूप्ये का सटटा व सामगी्र पडी थी जिसमें 04 मुल्ज्मिानो का गिरफतार किया गया उक्त सटटे का मुख्य आरोपी व मकान मालिक श्री नफीस चिष्ती पुत्र श्री वर्जीउद्वीन चिष्ती जाति मुसलमान निवासी शेखा मोहल्ला पन्नीग्राम चौक दरगाह अजमेर के अपने घर पर किक्रेट के सटटे का अवैध करोबार चला रहा था। उक्त नफीस चिश्ती के घर से बरामद 17 मोबाईल फोनो के एडेस के आधार पर जाचं की गई तो जिसमें से 03 सदिग्द्व मोबाईल नम्बर श्री अब्दुल मुगनी पुत्र श्री अब्दुल गनी निवासी शोरग्रम मोहल्ला के मिले जिस्से पुछताछ से पता चला कि उक्त शक्स कुछ महिने पुर्व नफीस चिश्ती के यहा पर कार्य करता था जिससे नफीस ने कार्य करने से पुर्व तीन सिम लाने को कहा और उसके बाद वह कुछ दिनो कार्य करने पर हटा दिया इसी प्रकार एक सिम धारक श्रीमति मधु अग्रवाल निवासी खाईलैण्ड कोतवाली अजमेर के नाम पर थाी जिससे पुछताछ करने पर मालुमात हुआ कि उक्त सिम धारक मधु अग्रवाल के पति श्री अशोक अग्रावाल द्वारा अपनी पत्नि के नाम पर सिम ली थी और कई दिनो पुर्व नफीश चिश्ती के यहा पर कार्य करता था वर्तमान में वह नफीश के यहा से छोडकर अजमेर से बाहर कार्य करता है। व 02 सिम धारक श्री खालीक रफीक अहमद व 02 सिम धारक श्री दुर्गेश चण्डक व 01 सिम धारक श्री तुसार नवल किशोर के नाम पर है। जो उक्त प्रकरण में सटटे की खालीवाली करते रगे हाथो पकड़े गये थे उक्त तीनो अभियुक्तो द्वारा भी अपनी पुछताछ में यही बताय की नफीश चिश्ती ने कार्य करते समय उक्त सिम मगवाई गई । शेष सिम धारको की पतारसी जारी हैं एवं उक्त सिम पर सटटे लगवाने वाले सदिग्ध मोबाईल नम्बरो का अवलोकन कर जाचं जारी है। व सटटे मे लिप्त शेष अभियुक्तो के बारे में तफतीश की जारी है। एवं क्रिकेट सटटे का अजमेर में फैला अवैध कारोबार चलाने वाले अवैध कारोबीयो पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही कर खुलासा किया जावेगा।
नगर परिषद की रोड को जेसीबी से खोद देने पर
एयरटेल कम्पनी के विरुद्व किया मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मदनगंज मे त्रिलोक चंद कुमावत पुत्र रामेष्वर निवासी बिहारी पोल किषनगढ हाल जेइएन नगर परिषद किषनगढ जिला अजमेर ने बिना परमीषन नगर परिषद की रोड को जेसीबी से खोद देने पर भारती एयरटेल कम्पनी के विरुद्व प्रकरण संख्या 325/15 धारा 245 नगर पालिका अधि. एवं 3 पीपीडी एक्ट मे दर्ज किया ।
संदिग्ध अवस्था में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा बाडा गंज में संदिग्ध अवस्था में 1. मोहम्मद इमाम पुत्र मो. सलीमुदीन जाति मुसलमान उम्र 35 साल नि. चांद बाडी थाना डगरवा जिला पूर्णिया बिहार हाल खाना बदोष व 2. तोफिक पुत्र रमजानी जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. हबीब गढ रोड आईसा कॉलोनी सहानपुर उत्तर प्रदेष हाल खाना बदोष केा अन्तर्गत धारा 109,151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार किया गया।
डॉयल 100 कन्ट्रोल रूम की ईतला पर पुलिस हुई सक्रिय 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ मे महेन्द्रसिंह उपनि0 मय जाप्ता धर्मवीर ,हरीष मय सरकारी चालक सुरेषचन्द मुताबिक सूचना कन्ट्रोल रूम अजमेर पर स्कार्पियों गाडी न0 त्श्र14 न्। 8573 की तलाष व उसमे सवार व्यक्तियेंा की तलाष करने पहुंचा व टोल नाका पर उक्त गाडी आने पर रूकवाने के लिए जरिये टेलीफोन बताया टोल पहुंचने से पुर्व टोल नाका पर वाहन स्कार्पियों त्श्र14 न्। 8573 व उसमे बेठें व्यक्तियों को टोल पर रूकवा लिया कि सूचना प्राप्त हुई जिस पर टोल कर्मियों ने महेन्द्रसिंह उनि को उक्त व्यक्तियों को रोकने हिदायत दी गई व उनि मय जाप्ते टोल नाके पर पहुंचा व स्कार्पियों गाडी न0 त्श्र14 न्। 8573 खडी थी। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। जिनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम भेरूसिंह पुत्र हरमतसिंह जाति राजपुत उम्र 25 साल नि0 आसपुर थाना आसपुर जिला डुंगरपुर, दूसरें ने अपना नाम शम्भुदयाल पुत्र बंषीधर जाति यादव उम्र 30 साल निवासी घासीपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर, तीसरे ने अपना दिगविजयसिंह पुत्र सेवरतनसिंह निवासी लोहिडी थाना विजयनगर जिला अजमेर बताया, जिनसे गाडी न0 त्श्र 06 ळ। 9434 के ड्राईवर के साथ सिलोरा के पास क्या घटना हुई व पुछताछ की जा रही थी। उसी दौरान ट्रक न0 त्श्र 06 ळ। 9434 स्कार्पियों पास आकर रूकी व उसका ड्राईवर रूका उतर कर पिछे आया। जिसका नाम पता पूछो अपना नाम जगदीष पुत्र सीताराम जाति ब्राहम्ण उम्र 45 साल निवासी बदनोर थाना बदनोर जिला भीलवाडा बताया जगदीष ट्रक से निचे उतरते ही स्कार्पियों में सवार तीनों व्यक्तियों के साथ गाली गालौच करने लग गया व स्कार्पियों में सवार शम्भूदयाल, भेरूसिंह, दिगविजयसिंह तीनों आवेषित होकर जगदीष के साथ गाल गलौच करते हुऐ कहने लगे की इसने पिछे अचानक साईड दबा हम मरते मरते बचे है। इस बात पर दोनेा पक्ष आक्रोषित होकर गाली गलौच करने लगे व एक दूसरे पर मारपीट करने पर उतारू हो गये। जिनको उनि मय जाप्ते द्वारा के समझाईस कर अलग अलग किया। दोनेा पक्ष एक दूसरे पर मरने मारने पर उतारू हो गये। मौके पर दोनेा पक्षो को गिरफ्तार करना आवष्यक होने पर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किये गये ।
मिषन मदमस्त मे 111 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,आदर्षनगर 3, गेगल 4, पुष्कर 3, रूपनगढ 1, मदनगंज 2, रामगंज 2, बान्दरसिंदरी 1,जवाजा 1, अलवरगेट 5, क्रिष्चयनगंज 2, नसीराबाद सीटी 1, मांगलियावास 1, सरवाड 1, ब्यावर सदर 1, कुल 28, 510 कि कार्यवाही में थाना गेगल 2, मसुदा 5, श्रीनगर 2, रूपनगढ 1,अंराई 3, बान्दरसिंदरी 1,जवाजा 1, कुल 15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, आदर्षनगर 2, पुष्कर 3, रामगंज 1, क्लॉक टावर 3, अलवरगेट 5, क्रिष्चयनगंज 2, गांधीनगर 5, कुल 22,,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,सावर 1,श्रीनगर 2, मदनगंज 1, क्लॉक टावर 2, बान्दरसिंदरी 2, जवाजा 3, अलवरगेट 2, सरवाड 1, कुल’14, 207 पुलिस एक्ट मे गेगल 1 कुल 01
षांति भंग मे,25 ,गिरफ्तार
थाना,सावर 1,मसुदा 5, रूपनगढ 3, जवाजा 3, मांगलियावास 5, गंज 2, विजयनगर 1, किषनगढ 4, पीषांगन 2, कुल 25
13 आरपीजी ओ में थाना, अलवरगेट 2, क्रिष्चयनगंज 2, सिविल लाईन 3, ब्यावर सिटी 7, कुल 14
3 PPD ACT मे थाना मदनगंज 1, कुल 01
NDPS ACT मे थाना भिनाय 1, कुल 01
3,4,5 पीटा एक्ट मे थाना गांधीनगर 4, कुल 04