बलाड़ व रामगढ झूठा में जागरूकता रैली निकाली

beawar samacharब्यावर, 26 अक्टूबर। जवाजा पंचायत समिति के ग्राम बलाड़ व रामगढ़ झूठा मंे आज सोमवार को आमजन को घर मंे शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
प्रगति प्रसार अधिकारी पंचायत समिति जवाजा श्री मूलचन्द अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जवाजा पंचायत समिति के ग्राम बलाड़ व रामगढ़ झूठा को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई एवं घर-घर जनसम्पर्क किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों, महिलाओं, पुरूषों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण जागरूकता संबंधी नारें लगाये। इस मौके पर रैली मार्ग में आमजन से घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए शौचालय निर्माण के उपयोग व महत्व की जानकारी भी दी गई।
इससे पूर्व रैली को उपसरपंच श्री शरीफ अहमद, प्रधानाचार्य श्री पदमचन्द जैन व प्रगति प्रसार अधिकारी श्री मूलचन्द अग्रवाल द्वारा सम्बोधित किया एवं शौचालय निर्माण की प्रतिज्ञा दिलवायी गई। रैली में ग्राम सेवक श्री कृष्ण गोपाल टेलर, शशि गर्ग, श्री शान्तिलाल, श्री मुकेश कुमार, श्रीमती मंजू फुलवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका, वार्ड पंच, एवं गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए। –00–
मच्छरों से बचाव हेतु विभिन्न वार्डाे में फोगिंग

ब्यावर, 26 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों से बचाव व मच्छरों पर नियंत्राण के लिये नगर परिषद द्वारा दैनिक फोगिंग कार्ययोजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डाे में फोगिंग की जा रही है।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार सोमवार 26 अक्टूबर को वार्ड संख्या 40 , 41, 42 व 43 में फोंिगंग की गई। इसी क्रम में मंगलवार 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या 44, 45 एवं वार्ड संख्या 1 में फोगिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोगिंग सायंकाल 5 से 8.30 बजे तक की जा रही है जिसकी सूचना माईक सर्विस के माध्यम से क्षेत्रावासियों को दी जाती है।
–00–
जवाजा ब्लाॅक में मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग जारी

ब्यावर, 26 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु सोमवार 26 अक्टूबर को जवाजा ब्लाॅक के ग्राम देवखेड़ा व शिवनगरी में फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के अनुसार ब्लाॅक जवाजा में मौसमी बीमारियों से मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत विभागीय टीम द्वारा मंगलवार 27 अक्टूबर को ग्राम लसानी, बायला व मालपुरा में फोगिंग की जाएगी।

error: Content is protected !!