पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)पुष्कर मेले में पशु प्रदर्शनी 22 नवम्बर से
पशु पालन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में 57वीं गीर एवं संकर नस्ल पशु प्रदर्शनी 22 से 25 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारियों के लिए प्रगतिशील पशु पालकों की बैठक 28 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे राज्य कुक्क्ुट प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की जाएगी।

(2)पुष्कर नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक कल।

(3)पुष्कर दूरसंचार विभाग कार्यालय के हाल बेहाल कर्मचारी का आने जाने का कोई समय नही उपभोक्ता परेशान।

(4)पवित्र पुष्कर सरोवर अपनी दुर्दशा पर बहा रहा हे आंसू करोड़ो रूपये के विकास कार्यो ने दो वर्षो में ही तोडा दम।

(5)पुष्कर में आज दोपहर 3 बजे लगे भूकम्प के झटके लोग दहशत से घरो के बाहर आये।

(6)कल पूर्णिमा के पावन अवसर पर होटल ओनर्स एसोसियशन के तत्वावधान में सप्तऋषि घाट पर शाम 6 बजे होगी महाआरती।

(7)कल से पवित्र सरोवर में एक माह का कार्तिक मास का स्नान शुरू ।एक माह तक चलने वाले इस पवित्र स्नान का समापन 25 नवम्बर को कार्तिक मास की पूर्णिमा का महास्नान के साथ संपन होगा।

(8)कार्तिक मास के प्रारंभ होते ही ठंड ने भी दस्तक ।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!