नसीराबाद / जन सेवा समिति एवं धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद के सयुक्त तत्वाधान मैं शरद पूर्णिमा के अवसर पर 26 अक्टूबर 2015 को रात्रि मैं श्वास रोग शमन शिविर का आयोजन धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय गाँधी चौक नसीराबाद में आयोजित किया गया जिसमे 285 रोगी लाभान्वित हुए l
इस श्वास रोग दमन शिविर में शरद पूर्णिमा को रात्रि 12 बजे पश्चात इस रोग के निवारणार्थ आयुर्वेदिक महादिव्य औषधि गोक्षिरान्न प्रसाद दवा के साथ वितरित की गयी जिसमे 285 रोगी लाभान्वित हुए l इस शिविर में नीमच,इंदौर,केकड़ी,नागौर,किशनगढ़,भीलवाड़ा, देवली एवं आस पास के ग्रामीण इलाको के अलावा सेना कर्मियों ने भी शिविर में लाभ प्राप्त किया l
इस निशुल्क श्वास रोग शमन शिविर में राहुल पोखरणा, सुशील गदिया, निहालचंद पोखरणा,धर्मचंद मित्तल, पवन सिंधी, बंशी कुमावत, प्रतिक, प्रशांत,रवि सोनी, गोपाल सोनी, राकेश बंसल, राजेंद्र राठी, रमेश सहित नगर के कई सेवाभावी कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा दी गयी l
अंत मे पीसागन प्रधान कमलेश पोखरना एवं नसीराबाद थानाध्यक्ष अशोक मीणा के उद्वोधन के पश्चात जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया ने आगुन्तक अथितियो रोगियों, दानदाताओ समस्त वेधो एवं नगर के सेवाभावी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया l
ASHOKA JAIN