तिब्बती कैम्प का शुभांरभ

IMG-20151027-WA0012अजमेर शहर की जनता की सेवाओं के लिये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिब्बती कैम्प का शुभांरभ स्वामी कॉम्पलेक्स के पास आयोजित किया गया है। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद श्री अनीष मोयल के द्वारा किया गया। जिसमें आने वाले सर्द मौसम के अनुकुल सभी प्रकार के वस्त्र उपलब्ध होंगे जिसमें स्वेटर, स्टॉल, शॉल, जैकेट आदि गर्म कपड़ों की स्टॉल रखी गयी है।

error: Content is protected !!