सीनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता : कल ओपन वर्ग में सभी के फाइनल मेच

Badmintonराज्य स्तरीय सीनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता के चैथे दिन आज विभिन्न वर्गों के मुकाबले स्थानीय इंडोर स्टेडियम व अजमेर क्लब के बेडमिंटन कोर्ट पर संपन्न हुए।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए अजमेर जिला बेडमिंटन संघ के सचिव श्री सोमरत्न आर्य ने बताया की आज सुबह ओपन वर्ग के अंतर्गत पुरुष एकल, पुरुष युगल व मिश्रित युगल के क्वाटर फाइनल के सभी मेच संपन्न हुए। ओपन वर्ग के अंतर्गत आज शाम खेले गये महिला एकल के पहले सेमीफाइनल मे कर्मा मीणा ने योशिला माथुर को 21-11 व 13-21 व 21-12 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। वही दूसरे सेमीफाइनल मे प्रियंका कुमावत ने बर्मा मीणा को 21-18 व 21-14 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। महिला वर्ग के युगल मुकाबलों के पहले सेमीफाइनल मे बर्मा – कर्मा की जोड़ी ने पलक – सेजल की जोड़ी को 21-16 व 21-08 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। एवं दूसरे सेमीफाइनल मे प्रियंका – सुकृति की जोड़ी ने सलोनी गुप्ता – सलोनी यादव की जोड़ी को 21-14 व 23-21 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। जिसके फाइनल मेच कल सुबह खेले जाएगें।
जबकि पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल मेच मे संघर्षपूर्ण मुकाबले मे रजत राठौड़ ने प्रेम सिंह चैहान को 21-15 16-21 व 21-16 से हराया, वही दूसरे सेमीफाइनल मे अंकुश जोशी ने निखिल जांगिड़ को 21-13 व 21-06 से हराकर फाइनल मे जगह बनाई।
आयोजन सचिव श्री आर एन अग्रवाल ने बताया की कल प्रतियोगिता का समापन दोपहर 3 बजे अजमेर क्लब मे होगा। कल ओपन वर्ग मे पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल व मिश्रित युगल के फाइनल मेच खेले जाएँगे।

शरद गोयल
9414002132
प्रचार प्रसार प्रभारी

error: Content is protected !!