अजमेर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनहितार्थ, अजमेर शहर के स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिये कनकधारा स्त्रोत पाठ एवं महालक्ष्मी प्रसन्नार्थ यज्ञ का अनुष्ठान किया जायेगा। प्रभात फेरी परिवार के श्री उमेष गर्ग ने बताया क पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं समृद्धि के साथ अजमेर शहर स्मार्ट एवं हैरीटेज सिटी बने एवं अपने आयाम कायम करे इस हेतु जनहितार्थ, धन सम्पत्ति एवं एष्वर्य की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी के प्रसन्नार्थ कनकधारा स्त्रोत का सामूहिक पाठ एवं लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन दिनांक 9 नवम्बर को प्रातः 6.00 बजे अग्रवाल पाठषाला परिसर में नवनिर्मित लक्ष्मी मन्दिर में संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्द महाराज के पावन सानिध्य एवं आश्रम के वेदपाठी बालक एवं आचार्य द्वारा किया जायेगा। उपरोक्त अनुष्ठान में मुख्य अतिथि स्वरूप श्री विरेन्द्र जी शर्मा, महानगर संघ चालक श्री सुनिल दत्त जैन, श्री मोहन जी खण्उेलवाल और नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र जी गहलोत उप महापौर सम्पत सांखला रहेंगे। प्रभात फेरी परिवार के लक्ष्मीनारायण हटुका, ब्रिजेष मिश्रा, अषोक अग्रवाल, आलोक माहेष्वरी ने शहर में सभी श्रद्धालुओं से इस पुनीत अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की है। शहर के विकास के लिये आयोजित होने वाले इस पुनीत अनुष्ठान में भाग लेने के लिये कोई शुल्क नहीं है। सभी शहरवासी एवं रसिक भक्त सादर आमंत्रित हैं। मुख्य आचार्य नवलकिषोर शर्मा एवं पण्डित गोविन्द कोइराला ने बताया कि इस अनुष्ठान हेतु 9 कुण्डों की रचना की गई है।
(उमेष गर्ग)
9829793705
