कस्बे मे बच्चो का टिकाकरण करते डॉ वर्मा व चिकित्सक।-शंकर खारोल।– शंकर खारोल – सूरजपुरा । इन्द्रधनुष कार्यक्रम के महाअभियान के तहत शनिवार को आंगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो का टिकाकरण किया गया। कस्बे मे चारभुजा मंदिर के समीप एएनएम रिकंु सोनी व समीपवर्ती ग्राम अजगरी मे बैरवा बस्ती मे एएनएम गीता सेन ने बच्चो का टिकाकरण किया।सॉपला पीएससी प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र वर्मा ने ऑगनबाडी केन्दो पर टिकाकरण का अवलोकन किया। महिलाओ द्वारा बच्चो का टिकाकरण मे आनाकानी करने पर टीकाकरण का महत्व समझाया व बिमारियो से बचाव के लिए बच्चो का टिकाकरण अवश्य कराना चाहिए।डॉ वर्मा ने मरीजो को देखते हुए उपचार व परामर्श दिया। डॉ वर्मा ने बताया कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत दो साल तक बच्चो को रोगो से बचाने के लिए अक्टूम्बर से जनवरी तक चार महिने के इन्द्रधनुष महाअभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान डॉ धर्मेन्द्र वर्मा,एएनएम रिकुं सोनी,ऑगनबाडी कार्यकर्ता शान्ति देवी जैन,सहायिका सीमा वैष्णव,आशा सहयोगिनी प्रतापपुरा निर्मला देवी मोजूद थे।