अजमेर डेयरी का दूध 4 रुपए लीटर सस्ता

sarasअजमेर जिले के उपभोक्ताओं को 11 नवम्बर से डेयरी का दूध 4 रुपए सस्ता मिलेगा। डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने 9 नवम्बर को बताया कि वर्तमान में जो 38 रुपए प्रतिलीटर भाव है उसे 11 नवम्बर से 34 रुपए प्रतिलीटर के भाव बेचा जाएगा। जब बाजार में महंगाई की वजह से उपभोक्ता त्रस्त है तब दूध के मूल्य में 4 रुपए की कटौती उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करेगी। चौधरी ने कहा कि यह जिले के उपभोक्ताओं को दीपावली का गिफ्ट है। डेयरी प्रतिदिन करीब 2 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। ऐसे में प्रतिमाह ढाई करोड़ रुपए के राजस्व में कमी आएगी।
निजी डेयरी की होगी मुसीबत:
सहकारिता के क्षेत्र में चलने वाली अजमेर डेयरी ने जो 4 रुपए प्रतिलीटर की कमी की है उससे निजी डेयरियों की मुसीबत होगी। निजी डेयरियां अजमेर डेयरी के मूल्य के आधार पर ही दूध की बिक्री करती है। अब निजी डेयरियों को भी 4 रुपए प्रतिलीटर की कमी करनी होगी। असल में डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने निजी डेयरियों को मात देने के लिए ही दीपावली पर्व के अवसर पर 4 रुपए की कमी की है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

error: Content is protected !!