गेपाल लाल धाकड बने प्रदेश उपाध्यक्ष

IMG-20151117-WA0017सूरजपुरा, खारोल न्यूज, अखिल राजस्थान धाकड महासभा के प्रदेश धाकड युवा संघ प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड ने नई कार्यकारिणी का गठन कर विभिन्न पदों की घोषणा की। युवा संघ अजमेर जिलाध्यक्ष राधेश्याम धाकड ने बताया कि भीमपुरा निवासी गोपाल लाल धाकड को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। जिससे धाकड समाज मे हर्ष व्याप्त है।

error: Content is protected !!