प्रगणकों को निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

beawar samacharब्यावर, 18 नवम्बर। उपजिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन, तहसीलदार ब्यावर श्री मदनलाल जीनगर ने तहसील ब्यावर के अन्तर्गत कार्यरत सभी प्रगणकों को निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
श्री जीनगर ने बताया कि जिला कलक्टर व जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन (एन.पी.आर.) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन व आधार सीडिंग का कार्य ज़ारी है अतः सभी प्रगणकों को निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने एवं जिन ब्लाॅक में कार्य पूर्ण हो चुका है उस ब्लाॅक की सामग्री को तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये गए हैं। जिससे कार्य की प्रगति के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा सके। –00–
तिजारती गौशाला में गौ-पूजन 19 नवम्बर को
ब्यावर, 18 नवम्बर। मसूदा रोड़ स्थित तिजारती गौशाला में प्रतिवर्ष की भांति गुरूवार 19 नवम्बर को गोपाष्टमी पर्व हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इस मौके पर गौशाला प्रशासक व तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर द्वारा प्रातः 9.15 बजे विधिवत गौ पूजन भी किया जाएगा।
गौशाला प्रशासक व तहसीलदार श्री जीनगर ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक गौ-भक्तों को भाग लेने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने इस शुभ मौके पर गौशाला को आर्थिक सहयोग, चारा, पशु आहार आदि दान करने एवं चारा सड़़कों पर न डाल गौशाला में भिजवाने का आह्वान किया है। –00–
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 नवम्बर को
ब्यावर,18 नवम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 27 नवम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी।

error: Content is protected !!