अजमेर 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ करेंगे।
पुष्कर पशु मेला के मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना ने बताया कि गुरूवार 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा और दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ध्वजारोहण के पश्चात् 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और ऊंट श्रृंगारक श्री अशोक टांक द्वारा ऊंट श्रृंगार का प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में 250 स्कूली छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात् यतीन्द्र शास्त्राी द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। मेले में ग्रामीणों और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन 10.30 बजे किया जाएगा। सांय 5 बजे दीपदान, रंगोली, महाआरती का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 7.30 बजे अस्तित्व लाईव के साथ हाॅट बैलून नाईट ग्लो का रोमांच अनुभव किया जा सकता है।
पुष्कर पशु मेले में अब तक 7 हजार 788 पशुओं की आमद
अजमेर 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बुधवार को 1764 पशु आए। जिनमें से 842 उष्ट्र वंश, 836 अश्व वंश, 64 गौ वंश, 16 भैंस वंश और 6 गधा-गधी हैं। इन्हें मिलाकर पुष्कर मेले में अब तक 7788 पशुओं की आमद दर्ज हो गयी है। जिनमें से 4 हजार 625 उष्ट्रवंश, 2 हजार 974 अश्ववंश, 149 गौवंश, 32 भैंस वंश, 6 गधा-गधी तथा 2 बकरा-बकरी है। सर्वाधिक ऊंट भगवानपुरा बी तथा सर्वाधिक अश्व तिलोरा ए चैकी से दर्ज किए गए है।