अजमेर 18 नवम्बर। हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन की तीन दिवसीय ध्यान योग की कार्यशाला श्री गुरू हरिकिशन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय धोला भाटा में जारी हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति सामरवाल ने बताया कि विद्यालय में 73 संभागीयों ने हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन के द्वारा हृदयानुभूति के द्वारा अपने उच्चतम स्व से जुड़कर स्थिरता एवं शक्ति का अनुभव प्राप्त किया गया। हृदयानुभूति से आन्तरिक समझ को उचित दिशा प्राप्त होती है। इसमें शिथिलीकरण के द्वारा तन-मन को तनाव से मुक्त करके शान्ति की राह पर ले जाने की तकनीक बताई गई। कार्यशाला में आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना के साथ राज सोनी, जी.पी.राजावत एवं मनीष गहलोत ने समन्वयक है।
