4 हजार से अधिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर
ब्यावर,19 नवम्बर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की 36 ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति हेतु शौचालयविहीन घरों में शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसके तहत अब तक साढे़ 5 हजार से अधिक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है।
उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की विभिन्न ग्राम पंचायत में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है जिससे आमजन में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है और शौचालयविहीन घरों में शौचालय का निर्माण स्वप्रेरणा से भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायत में कुल 40 हजार 74 परिवार में शौचालय निर्माण का लक्ष्य है, जिसके तहत 5 हजार 660 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है एवं 4 हजार 227 शौचालय का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इस प्रकार लगभग 10 हजार शौचालय निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र ही कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति जवाजा की विभिन्न ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय निर्माण करने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि आमजन स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व को समझकर अपने घर में शौेचालय का निर्माण करवाए।
श्री मेहता ने बताया कि देलवाड़ा व सरवीना के बाद ग्राम पंचायत सुहावा भी 21 नवम्बर को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो जाएगी। इस ग्राम पंचायत में एक हजार 434 घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य था जिसे सम्मिलित प्रयासों से प्राप्त किया गया है। आमजन को जागरूक करने के इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, प्रबुद्धजनों, प्रेरक कार्यकर्ताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सुहावा में 21 नवम्बर को गौरव यात्रा भी निकाली जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी श्री मेहता ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत तारागढ़ में एक हजार 267 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था जिसे प्राप्त कर लिया गया है, यहां भी शीघ्र ही गौरव यात्रा निकाली जाएगी। इसी क्रम मेें ग्राम पंचायत सरमालिया में 437, रावतमाल में 607 एवं नून्द्री मेन्द्रातान में 633 शौचालय का निर्माण शेष है जिसको गति देकर शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
