झाडू निकालकर “मेरा स्वच्छ पुष्कर अभियान“ की शुरूआत

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित अन्य के साथ पुष्कर में सफाई करते हुए
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित अन्य के साथ पुष्कर में सफाई करते हुए
अजमेर 19 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक तथा पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक ने आज प्रातः पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष श्री श्रवण पाराशर, मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरा लाल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ झाडू निकालकर “मेरा स्वच्छ पुष्कर अभियान“ की शुरूआत की।
जिला कलक्टर ने ब्रह्मा मंदिर के सामने मुख्य सड़क व दुकानों के नीचे पड़े कचरे को उठाकर दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर पर्याप्त संख्या में डस्टबीन रखे और उनके यहां आने वाले ग्राहक व यात्रियों से कचरा डस्टबीन में डालने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों व नागरिकों द्वारा पूरा सहयोग मिला तो यह तीर्थ स्थल“मेरा स्वच्छ पुष्कर“ कहलाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने ब्रह्मा मंदिर से ब्रह्म चैक बाजार तक पैदल चलकर सभी दुकानदारों को सफाई के बारे में व्यक्तिगततौर पर समझाया। उन्होंने पुष्कर घाटों पर भी जाकर सफाई की। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जयनारायण दग्दी सहित अन्य पार्षद सहित यात्रियों ने भी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभायी।

error: Content is protected !!