अजमेर। एनएसयूआर्इ पदाधिकारियो ने आज कलेक्ट्रेट चौराहे पर दोपहर राजकीय विधि महाविधालय की स्थार्इ मान्यता को लेकर मुख्यमंत्राी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि राजकीय विधि महाविधालय में करीब 400 छात्रा-छात्रााओं को इस सत्रा में अस्थार्इ रूप से प्रवेश दिया गया है परन्तु अभी तक महाविधालय को बार कासिल आफ इणिडया से स्थार्इ रूप से मान्यता प्राप्त नहीं हुर्इ है जिसके कारण अध्ययरत छात्रा-छात्रााओं का भविष्य अन्धकार में नजर आ रहा है और स्थार्इ मान्यता नहीं मिलने से मदस विश्वविधालय के द्वारा यह छात्रा-छात्रााओं परीक्षा फार्म भी नहीं भर पा रहे है और जल्द ही कालेज को स्थार्इ मान्यता नहीं मिलती है तो अध्ययनरत सभी छात्रा-छात्रााओं का पूरा साल खराब हो जायेगा व यह छात्रा किसी अन्य परीक्षा में भी नहीं बैठ पायेगे।
विधि महाविधालय छात्रासंघ अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी स्थार्इ मान्यता को लेकर कलेक्टर महोदया व बार कासिल आफ इणिडया को भी कर्इ बार पत्रा व ज्ञापन भी दिये जा चुके है। उसके बावजूद भी आज दिवस तक कालेज को स्थार्इ मान्यता प्राप्त नहीं हुर्इ है।
एनएसयूआर्इ के पूर्व प्रदेश सचिव र्इश्वर राजेरिया ने विरोध प्रकट करते हुए बताया कि अजमेर जिले से दो-दो मंत्राी होते हुए भी शहर के एक मात्रा सरकारी विधि महाविधालय को स्थार्इ मान्यता दिलाने में असमर्थ रहे है। जिसके चलते आज एनएसयूआर्इ संगठन के द्वारा सैकडो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर व मुख्यमंत्राी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया व कलेक्टेर को ज्ञापन सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही विश्वविधालय को स्थार्इ मान्यता दिलाने के लिए आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन, छात्रासंघ अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर, पूर्व प्रदेश सचिव र्इश्वर राजोरिया, जगदीश गौरा, विजेन्द्र सिंह, जिला मंत्राी अभिषेक सेमसन, सलमान खान, सम्राट खान, समीर खान, नन्दु बन्ना, सोनु मेघवंशी, विधानसभा अध्यक्ष धीरज सैनी, पूर्व राज नरूका, जयपाल, प्रवीण, नवीन सोनी, अली अजगर, तुषार चौधरी, समीर भटनागर, रियाज मोहम्मद आदि एनएसयूआर्इ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपसिथत थे।
सुमित कलसी
