भाजपा प्रशिक्षण शिविर के लिए बैठक आयोजित

20151120_180417अजमेर। आगामी 28 29 30 नवंबर को मेरवाड़ा एस्टेट में होने वाले जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए इंडोर स्टेडियम में बैठक आयोजित की गयी। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की अग्रिम तैयारियों के लिये आज प्रदेश मंत्री श्री बीरम देव सिंह , प्रशिक्षण अभियान के जिला प्रभारी तथा प्र0 का0 सदस्य शिवशंकर हेड़ा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षो की बैठक ली। जिला मीडिया संयोजक अनीश मोयल ने बताया की बैठक में सभी शिविर हेतु मंडलवार प्रभारी तय किये गए बजरंग मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ,विकास सोनगरा, संजय खंडेलवाल को बनाया। दाहरसेन मंडल प्रभारी राजकुमार ललवानी ,दीपेंद्र लालवानी ,रश्मि शर्मा को बनाया। प्रथ्विराज मंडल प्रभारी योगेश शर्मा ,सतीश बंसल एवं सुलोचना शुक्ला को बनाया आदर्श मंडल प्रभारी सोहन शर्मा ,घीसू गढ़वाल एवं तिलक सिंह रावत को बनाया। झलकारी बाई मंडल का प्रभारी बलराज कच्छावा ,सोम रतन आर्य ,राजेश घाटे एवं मोहन राजोरिया को बनाया एवं आर्य मंडल प्रभारी मुकेश खिची नरपत सिंह एवं अमृत नहारिया को बनाया गया। श्री शिव शंकर हेडा ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी को शिविर से सम्बंधित व्यवस्थाओ की सभी जानकारी साँझा की एवं सभी से सुझाव लिए।
प्रदेश मंत्री श्री बीरम देव सिंह जी ने प्रशिक्षण अभियान में सभी की सहभागिता बढ़ाने एवं संगठन की भावना बढ़ाने के लिए कहा की सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत ने विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए सभी ने प्रार्थना की।
बैठक में श्री रासासिंह रावत, अरविन्द यादव, श्री षिवषंकर हेडा, जय किशन पारवानी, विकास सोनगरा, दीपेन्द्र लालवानी, संजय खण्डेलवाल, सोहन शर्मा रविन्द्र जसोरिया, घीसू गढ़वाल, श्री रमेष चन्द, मुकेष कुमार खींची, मोहन कुमार, अमृत लाल, सोहन शर्मा, राजेष घाटे, राजकुमार लालवानी, राजेष शर्मा, अमृतलाल, बलराज कच्छावा, रविन्द्र जसौरिया, संजय अरोड़ा, राजकुमार ललवानी, सम्पत भाटी, विनोद कंवर, योगेष शर्मा, तिलक सिंह रावत, सुलोचना शुक्ला, विनित कृष्ण पारीक, रष्मि शर्मा ,अनीष मोयल, सीताराम शर्मा, आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!