प्रो. बी.पी. सारस्वत समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों पर द्वितीय काउंसलिंग में प्रतीक्षारत रहे अभ्यर्थियों को बी.एड. महाविद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। समन्वयक बी.पी. सारस्वत ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर 2015 तक 6656 सीटें रिक्त रही थी। द्वितीय काउंसलिंग हेतु रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची में से सभी रिक्त रही सीटों पर अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित कर दिये गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित हो गए हैं वे अभ्यर्थी दिनांक 27 नवम्बर 2015 तक प्रवेश शुल्क 24000/- आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवा सकेंगे। अभ्यर्थी दिनांक 28 नवम्बर 2015 तक अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में ऑनलाईन रिपोर्टिंग करनी होगी। उक्त तिथी तक जो अभ्यर्थी महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग नहीं कर पाएंगे उनके आवंटन निरस्त कर दिये जायेंगे। प्रो. सारस्वत ने बताया कि एक बार आवंटित महाविद्यालय में किसी भी स्थिति में परिवर्तन/ स्थानान्तरण/ पारस्परिक स्थानान्तरण किये जाने का प्रावधान नहीं है। अतः ऐसे अभ्यर्थी कार्यालय में महाविद्यालय परिवर्तित करवाने हेतु सम्पर्क न करें।
