स्व.श्री शंकर सिंह भाटी एवं स्व.श्री मती बरजी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट अजमेर व् अखिल भारतीय युवा कोली समाज (रजि.)नई दिळी शाखा अजमेर एवम् बूढ़ा पुष्कर घाट .झलकारी बाई इस्मारक समिति (रजि.) अजमेर के सयुक्त तत्वाधान में अध्यक्छ श्री हेमन्त भाटी युवा समाज सेवी द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क सिलाई,कढ़ाई,डांसिग,हैंडीक्राफ्ट कम्प्यूटर प्रशिक्छण के प्रशिक्छणार्थियो को पुरुस्कार व् प्रमाण पत्र वितरण किये गये जिसमे 500 बालक बालिकाओ को प्रमाण पत्र व् टूल बॉक्स दिये गए । इस अवसर पर बालक बालिकाओ द्वारा रंगारग नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुवा । उसके पश्चयात युवा समाजसेवी श्री हेमंत भाटी व् विशिष्ट आगन्तुक पत्रकार गिरधर तेजवानी जी शलेन्दर अग्रवाल जी राकेश धाभाई जी ने श्री हेमंत भाटी जी के साथ हैंडी क्राफ़्ट प्रदर्शनी का उदघाटन किया । एवम् वीरांगना झलकारी बाई के पोस्टर का विमाचन किया गया । इस अवसर पर समस्त पार्षद गण एवम् समाज के सभी वरिष्ठ जन वे युवा समाज सेवी समिलित हुये ।
अधिवक्ता के.सी.जोनवाल
