पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर जगमगाते दीयों के बीच सुर और संगीत ने बांधा समां
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज शाम पुष्कर सरोवर के राज बोहरा घाट पर तीन दिवसीय श्री सीमेंट दि सेक्रेड पुष्कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। महोत्सव की शुरूआत प्रख्यात नगाड़ा वादक श्री नाथूलाल सोलंकी के नगाड़ा वादन से हुई । विभिन्न साज और धुनों के बीच लयबद्ध नगाड़ा वादन ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात ग्रेमी पुरस्कार विजेता बांसुरी वादक श्री सुनील कांत गुप्ता ने बांसुरी की धुन पर सभी को मंत्रा मुग्ध कर दिया। उनकी बांसुरी की विभिन्न धुनों पर लोग पूरी तरह तन्यम होकर सुनते रहे।
सेक्रेड महोत्सव में प्रख्यात गायिका शुभा मुद्गल ने अपने लोकप्रिय शास्त्राीय संगीत की प्रस्तुति से चार चांद लगा दिए। उनकी दमदार आवाज और साथ ही प्रभावी संगीत की प्रस्तुति ने लोगों को आस्था के साथ ही मनोरंजन के सागर में भी गोते खिलाए। उन्होंने कृष्ण भक्ति से जुड़ा गीत “नाचे छैल छबीलो नंद को कुमार है गाया तो सभी झूम उठे । उन्होंने बैठे कंुज मण्डप में आए और नाम रट लागी अब कैसे छुटे आदि गीतों की भी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन शानदार आतिशबाजी के साथ हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनित भदेल, किशनगढ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी, ब्यावर के विधायक श्री शंकर सिंह रावत, पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, केकड़ी के विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, श्री भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना आदि सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
