अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता

आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज चाचियावास परिसर में होंगे मैच
नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का डॉ. राजकुमार जयपाल करेंगे उद्घाटन
संभाग की दस टीमें ले रही हैं हिस्सा, ड्रा निकाले

ajnd251115cfअजमेर 25 नवम्बर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालयों से संबद्ध अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता-2015 गुरुवार से शुरू होगी। यह प्रतियोगिता चाचियावास स्थित आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में नवनिर्मित बास्केटबॉट कोर्ट पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह दस बजे पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल करेंगे। प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। इसका समापन 28 नवम्बर को पारितोषिक वितरण के साथ होगा।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बास्केटबॉल ऑलम्पियन जोरावर सिंह करेंगे। इसके अलावा अजमेर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, मदस विश्वविद्यालय के स्पोर्ट बोर्ड सचिव डॉ. शिवप्रसाद, स्पोर्टस कमेंट्रेटर एवं अन्तरराष्ट्रीय रेफरी टेबलटेनिस रंजीत मलिक विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रतियोगिता में अजमेर संभाग के तीन जिलों नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर की 10 टीमों के करीब सवा सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
आर्यभट्ट कॉलेज के खेल प्रशिक्षक संदीप राय ने जानकारी दी कि टीमें अजमेर पहुंच चुकी हैं। बुधवार शाम को मदस विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त प्रतियोगिता के चेयरमैन मृत्युंजयसिंह व पर्यवेक्षक जसवंतसिंह की देखरेख में ड्रा निकाले गए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच आर्यन कॉलेज और रीजनल कॉलेज के बीच खेला जाएगा।
सन्तोष गुप्ता
पीआर एवं बिजनस डेवलपमेंट हैड
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, अजमेर
9772204686

error: Content is protected !!