ब्यावर में पेयजल वितरण व्यवस्था

beawar samacharब्यावर, 26 नवम्बर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ब्यावर शहर को 30 जोन में विभक्त कर 48 घण्टे के अन्तराल में पेयजल का सुचारू व व्यवस्थित वितरण किया जाएगा, जिसके तहत 27 नवम्बर को विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति इस प्रकार रहेगी।
सहायक अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री संजीव कुमार माथुर के अनुसार शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रातः 6 से प्रातः 10 बजे तक छीपान, लौहारान, पीपलिया बाजार, 5 इंच लाईन, तेजा चैक, ढाबा गली, सनातन मार्ग रायली गली, दर्जी गली, औड़ान चैक, गिरिजाघर रोड़, पाली बाजार, मेवाड़ी बाजार, तेलियान, गुर्जरान, हीरानगर, अभिषेक नगर, मील काॅलोनी, विनोद नगर प्रथम, नेहरूनगर प्रथम, जटिया लाईन, विनोद नगर द्वितीय 10 लाईनें, प्रेमनगर, जालिया रोड़, रामनगर, मुणौत नगर, लोकाशाह नगर प्रथम व द्वितीय, कुन्दन नगर, प्रताप काॅलोनी, सैदरिया द्वितीय, मूलचन्द नगर, गोविन्दपुरा, अम्बेडकर काॅलोनी, मयूर काॅलोनी, महादेव काॅलोनी, जालिया रोड़, ठीकराना, मोतीनगर, सोमानी नगर, आईओसी, जमालपुरा 0 से 9 तक, भार्गव काॅलोनी, फतेहपुरिया द्वितीय व तृतीय में पेयजल वितरण किया जाएगा।
इसी प्रकार प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक गायत्राी नगर, मोतीपुरा बाडि़या, नरसिंहपुरा, दयानगर, भजननगर, हंस नगर, देलवाड़ा रोड़, अग्रसैन नगर, रीको एरिया, सुराना नगर, मुंशी काॅलोनी एवं आरएसईबी में पेयजल वितरण किया जाएगा। दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक हाउसिंग बोर्ड प्रथम, हाउसिंग बोर्ड द्वितीय, हाउसिंग बोर्ड तृतीय, हाउसिंग बोर्ड चतुर्थ, चैधरी काॅलोनी, सज्जन काॅलोनी, कच्छावा काॅलोनी, कैलाश काॅलोनी एवं आशुनगर में पेयजल वितरण किया जाएगा। पेयजल वितरण व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 01462-257362 पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–

error: Content is protected !!