अजमेर, 27 नवम्बर। केन्द्रीय गृह मंत्राी श्री राजनाथ सिंह 29 नवम्बर को अजमेर आएंगे। श्री सिंह यहां मेयो कॉलेज के 132 वें पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। श्री सिंह 29 नवम्बर को दोपहर मेयो कॉलेज स्थित हैलिपेड पर उतरेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आरूषी मलिक ने गृह मंत्राी की यात्रा के मद्देनजर विभिन्न अधिकारियों का जिम्मेदारी सौंपी है। जिला मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीणा, तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा एवं श्री इन्दरचन्द गुप्ता को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
