अजमेर, 27 नवम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट 28 से 30 नवम्बर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट आज 27 नवम्बर को जयपुर पहंुचेंगे। प्रो. जाट 28 को जयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात 29 नवम्बर को प्रातः सवा 11 बजे केकड़ी क्षेत्रा जाट महासभा द्वारा आयोजित क्षेत्राीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन दोपहर एक बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात प्रो. जाट 30 नवम्बर को दिल्ली जाएंगे।
