संवेदनशील होकर समन्वय से कार्य करें- नमित मेहता

जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
namit mehtaब्यावर, 27 नवम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु संवेदनशील होकर समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे आमजन को त्वरित राहत प्रदान की जा सके।
श्री मेहता आज उपखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रकरण का एक माह के भीतर निस्तारण नही होने पर जिला स्तर पर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। उक्त बैठक की रिपोर्ट जिला कलक्टर के माध्यम से प्रदेश स्तर तक भी प्रेषित की जाएगी। अतः अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सजग होकर समन्वय से कार्य करें।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक अब प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने अधिकारियों से विभागीय कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली एवं विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देश भी दिए।
श्री मेहता ने नगरपरिषद के अधिकारियों को घूमन्तु व विमुक्त जातियों के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त जातियों को योजना, नियमों व लाभ संबंधी जानकारी उपलब्ध कराते हुए अगली बैठक में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने सहमति जताई। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य को गति देने की बात भी कही, जिस पर विकास अधिकारी विजय सिंह रावत ने बताया कि शौचालय निर्माण हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है, अब तक 4 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है शीघ्र ही 2 ग्राम पंचायतों को भी खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा।
बैठक में मूलचन्द नगर में 8 ईंच की लाइन के माध्यम से जलापूर्ति के प्रकरण के संबंध में सहायक अभियन्ता जन स्वास्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री एस.के. माथुर ने कार्य प्रगति पर होने की बात कही। ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री सुआलाल सुवासियां ने बताया कि उत्कृष्ठ विद्यालय योजना के तहत 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है जिसकी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी। पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पशुओं के लिए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है, प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को मोबाइल यूनिट के माध्यम से कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। एवीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि बिजली कटौती फिलहाल नहीं की जा रही है अतिआवश्यक होने पर ही विद्युत आपूर्ति को बंद किया जाता है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने बताया कि पालनहार योजना से संबंधित फार्म को शत-प्रतिशत भरवा लिये गए हैं, यदि कोई वंचित है तो वह पंचायत समिति पर सम्पर्क कर सकते हैंै।
इस मौके पर तहसीलदार मदनलाल जीनगर समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!