जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह में थानाधिकारी दरगाह मय टीम द्वारा अवैध क्रिकेट पर सटटा चलाने वाले नफीस चिश्ती के घर पर दबिष दी जिसमें 03 मुल्जिमानो को गिरफतार कर उनके कब्जे से बरामद 06 मोबाईल फोन, की कालॅ डिटेल निकवाई गई जिसकी गहनता से अवलोकन किया जा रहा है। एवं प्रकरण हाजा मे गिरफतार अभियुक्तो से बरामद मोबाईल फोन की आईडीयो व मोबाईल फोन की आईएमईआई नम्बरो के आधार पर सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की जा रही है। पुछताछ में टोनी व साहीम व अन्य 01 व्यक्तियो के नाम सामने आये है। जिसमें आज दिनांक 27.11.15 को मोहम्म्द अनसार उर्फ टोनी पुत्र साबिर को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसनेे नफीश का सटटे का मुख्य अभियुक्त बताया व स्वयं को नफीश चिश्ती के लिये काम करने व लेपटाप पर ओपरटिग करने हेतु बताया व नफीश चिश्ती के सटटे के बारे मे बताया जिससे नफीस चिश्ती से जुडे क्रिकेट सटटे मंे जुडे व्यक्तियो के बारे में तफतीश एवं प्रकरण में अनुसधान जारी है।
चैन स्केचिग महिला गिरफतार
पुलिस थाना दरगाह में निषात अन्जु पत्नि इब्राहीम खान जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी 2931 छाबा वाली चाली थाना हवेली अहमदाबाद गुजरात ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेष कि आज दिनांक को मै मेरे परिवार सहित दरगाह में जियारत करने गई तभी एक महिला द्वारा द्वारा मेरे धक्का देकर चैन तोड ली कार्यवाही करे जिस पर मुकदमा नम्बर 154/15 धारा 379 में दर्ज कर तफतीष आरम्भ की गई जिसमें थानाधिकारी दरगाह भीखाराम के निर्देषन सउनि रामकिषन व महेन्द्रसिह व कानि विजेष की टीम बनाई गई जिस पर टीम द्वारा तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुऐ मात्र 01 घण्टे में प्रकरण मुकदमा में मतलुम चैन को बरामद कर मुल्जिमा बेगी पत्नि बबन उम्र 52 साल जाति मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती राजी सिनेमा के पास ईदगाह डिपो थाना शाहगंज आगरा यपुी को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 28.11.15 को पेष न्यायालय किया जावेगा।
अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर में दोराने गस्त मुल्जिम ांकरलाल पुत्र बालुराम जाति बलाई उम्र 40 साल निवासी नयागांव मालियान पुलिस थाना सावर जिला अजमेर नामक व्यक्ति से 30 पव्वे देषी षराब के बरामद कर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 208/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया। तथा मुल्जिम को पेष न्यायालय किया गया।. दौराने गस्त सार्वजनिक स्थान पर 4 व्यक्तियो को शराब का सेवन करते हुए गिरफ्तार कर जमानत मुचलको पर रिहा किया गया ।
मोटर साईकिल का चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर में के मुकदमा नम्बर 206/15 धारा 379 भा0द0स0 मे मोटर साईकिल चोर मुल्जिम 1.भींमा पुत्र सुगना मीणा उम्र 22 साल निवासी चितिवास थाना सावर जिला अजमेर 2. कैलाष पुत्र धनष्याम जाति बैरवा उम्र 19 साल निवासी चितिवास थाना सावर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।
जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ ,सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गंेट में दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया निवेदन है कि आज दिनांक 28.11.15 को स.उ.नि. हनुमान सिंह मय भीमसिंह मुकेश कुमार के थाने से वास्त जुरायम कंन्ट्रोल व गश्त ईलाका हेतु रवाना होकर गश्त करता हुआ अलवर गेट चौराहा पहंुचा पहुंचा जहां स.उ.नि. को मुखबिर खास द्वारा ईत्तला मिली की हनुमान मन्दिर के पीछे, नगरा पर एक व्यक्ति उम्र-करीब 35 साल धारी दार शर्ट पहने हुए है जो मधुर मोर्निग शट्टे की पर्चिया काट रहा है। यदि तुरन्त दबिश दी जाए तो पकड मे आ सकता है। आदि ईत्तला विश्वसनीय होने से स.उ.नि. ने हमराही जाप्ता को ईत्तला से अवगत कराकर मुकेश कुमार से दो स्वतन्त्र गवाह तलब कर लाने हेतु भेजा जिसने थोड़ी देर बाद वापिस आकर बताया कि कोर्ट व पुलिस मे चक्कर के डर से कोई व्यक्ति स्वतन्त्र गवाह बनने के लिए तैयार नही स.उ.नि. मय हैका. भीमसिंह ने एकदम दबीस देकर पकडा व ज्यों का त्यो बैठे रहने की हिदायत दी व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोपी चन्द पुत्र फतेह चन्द जाति-पासी, उम्र-35 साल, निवासी-रामलीला का बाडा नगरा, अजमेर होना बताया। जिसके दाहिने हाथ मे पेन व बाएं हाथ में एक डायरी मिली। डायरी को चैक किया तो उस पर उपर मधुर मोर्निगं ी गोपीचन्द से उक्त डायरी बाबत पूछताछ करने पर घबराते हुए लोटरी की पर्ची पर मधुर मोर्निंग सट्टा का इन्द्राज बताया। श्री गोपी चन्द की तलाशी ली तो पेन्ट की दाहिनी जेब में कुल रकम 800/रुपये रकम सट्टा मिली जिसमें मन् स.उ.नि. द्वारा दिया गया 100/रुपये नोट नम्बरी व दस्तखती भी शामिल मिला। मुकेश कुमार ने बताया कि मैने इसी व्यक्ति के पास आपके आदेशानुसार अंक 07 पर 100/रुपये का नोट लगाया था। गोपीचन्द द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मधुर मोर्निंग सट्टे की खाईवाली करना अपराध धारा 13 आर.पी.जी.ओ. के वकु मे आना पाया जाने पर रकम सट्टा 800/रुपये व असयाय सट्टा डायरी पेन को बतौर बजह सबूत जरिये फर्द जब्त कर एक सफेद कपडे की थैली मे रखकर शील्ड चीट कर मार्क ‘।‘ अंकित किया गया नमूना शील फर्द पर अंकित की। रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 312/2015 धारा-13 आर.पी.जी.ओं मे पंजीबद्ध दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में छोटू लाल सउनि को जरीये खास मुखबीर से इत्तला मिली कि एचएमटी गेट के सामने चाय की केबीन के पास ब्यावर रोड पर दो-तीन व्यक्ति ताष पत्ती से जुआ खेल रहे है आदि सूचना पर सउनि श्री छोटू लाल मय जाप्ता कानि बाबू लाल, श्रीकिषन एंव सोनवीर सिंह की टीम बनाकर मुखबीर की इतलानुसार दबिष देकर जुआ खेल रहे 2 व्यक्तियों क्रमषः 1- ईमामूद्वीन पुत्र कमरूद्वीन जाति मुसलमान देषवाली उम्र 34 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास खानपुरा थाना रामगंज अजमेर 2- बरकत अली पुत्र कमरूद्वीन जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कंचन नगर दौराई थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 1060 रू (एक हजार साठ रू) एंव ताष पत्ती जोडी जब्त किये गये। मुल्जिमान के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 263/15 धारा 13 आरपीजीओ दिनांक 28.11.15 मे दर्ज किया गया।
शांतिभंग के आरोप में 6 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में गत 24 घण्टों में गंज थाना पुलिस द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. असिफ बाबू मो.फकीर पुत्र बाबू मो. फकीर जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि. मुलजिम मिस्त्री बिल्डींग हरीभाउ कम्पाउण्ड तेजपाल रोड विलेपारले ईस्ट मुम्बइ 2. सुनिता पत्नी मनोज कुमार जाति सांसी उम्र 25 साल नि. सांसी बस्ती थाना रामगंज अजमेर 3. अषोक कुमार पुत्र रतनलाल जैन उम्र 60 साल नि. मोती विहार कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर 4. सुदेष पुत्र अषोक कुमार जाति जैन उम्र 36 साल नि. मोतीविहार कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर 5. कमलचन्द पुत्र रतनलाल जाति जैन उम्र 55 साल नि. लाखन कोटडी थाना दरगाह अजमेर 6. लोकेष बाफना पुत्र कमलचन्द जाति जैन उम्र 26 साल नि. लाखन कोटडी थाना दरगाह अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया।
मिषन मदमस्त मे,96, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 1,सावर 2,जवाजा 1, कुल,04, 510 की कार्यावाही में थाना,अरांई 5,मसुदा 2,रूपनगढ 5, जवाजा 2,कुल, 14, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,आदर्षनगर 4,मसुदा 4,मदनगंज 2, केकडी 10,क्लॉक टावर 2, रामगंज 2,गांधीनगर 2, कोतवाली 4,कुल 30 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, किषनगढ 4, आदर्षनगर 5,मदनगंज 3,बान्दरसिदंरी 2,क्लॉक टावर 3,गंेगल 1,कोतवाली 4,कुल 22,
षांति भंग मे,12 , गिरफ्तार
थाना,सरवाड 2,बान्दरसिदरीं 4,गंज 6,कुल 12,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, सावर 4,कुल 04
13 आरपीजीओ मेंथाना अलवरगेट 1, रामगंज 2,कुल 03
नाबालिक को अगवा करने व अगवा कर बलात्कार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह में अन्जुम पत्नि महफुज अली जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी लाखन कोटडी दरगाह अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मेरी नाबालिक लडकी मुस्कान घर से बिना बताये कही चली गई है हमारे सामने रहने वाला हाफिज भी उसी दिन से गायब हमे शक है कि हाफिज बहला फुसलाकर कही ले गया जिस पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण हाजा में तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुऐ थानाधिकारी दरगाह श्री भीखाराम काला व कानि फारूक मोहम्मद व कानि विजेष की टीम गठित की गई टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुऐ अपहृत लडकी मुस्कान को दस्तयाब किया गया दस्तयाब लडकी के ब्यान लेखबद्व किये गये एवं धारा 164 के ब्यान माननीय न्यायालय मे लेखबद्व करवाये गये। टीम द्वारा नाबालिक लडकी को अपहरण करने एवं अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले फरार अभिक्त श्री अब्दुल हाफिज पुत्र श्री अब्दुल रहमान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी लाखन कोटडी अजमेर को आज दिनंाक 28.11.15 गिरफतार किया गया जिसे दिनांक 29.11.15 को न्यायालय में पेष किया जावेगा।
ऑयल से भरा टैंकर पलटा क्रेन की मदद से टैंकर को सुरक्षित निकाला
पुलिस थाना मांगलियावास में जरिये टेलिफोन ईतला मिली कि एन.एच. 8 हाईवे पर जेठाना पुलिया से आगे ब्यावर की तरफ आ रहा पाम ऑयल से भरा टैंकर पलटी खा गया है आदि ईतला पर थाना से सउनि. प्रभूलाल मय पुलिस जाप्ता के जेठाना पुलिया से आगे पहंुचे जहां एक टैंकर नम्बर जी.जे.-12ए.यू.-5034 रोड के नीचे पलटी खाया हुआ मिला जिसके टेंकर के ढक्कनों से तरल पदार्थ पाम ऑयल बह रहा था और काफी मात्रा में बह चुका था। मौके पर क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवाकर हमरा लेकर वास्ते सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खडा करवाया गया। घटना में किसी के कोई चोट नही आयी है। ड्राईवर खलासी मौके से भाग गये।
मालियो की ढाणी गोला में एक्सीडेन्ट होने पिकअप वाहन को आग लगाने के पर आतुर
पुलिस थाना मांगलियावास में मालियो की ढाणी गोला में एक्सीडेन्ट होने पर ग्रामीणों द्वारा पिकअप वाहन को आग लगाने के मामले में आज सउनि0 पीरूलाल द्वारा मुल्जिमान सैयद वाहिद अली पुत्र इब्राहीम अली जाति मुसलमान उम्र 40 साल 2. यूसूफ अली उर्फ बबलू पुत्र असकर अली जाति मुसलमान उम्र 36 साल 3. फिरोज खां पुत्र फूले खां जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासीगण ग्राम अलीपुरा थाना पीसांगन जिला अजमेर को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। तथा प्रकरण में पूर्व मे भी दो मुल्जिमानों को दिनांक 26.11.15 को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।