माननीय मुख्यमन्त्री महोदया ,
राजस्थान सरकार
विषय : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुखा दिवस घोषीत करने हेतु
गौरतलब है कि प्रदेश मे गाँधी जयन्ती व महावीर जयन्ती के मौके पर सरकार द्वारा सुखा दिवस घोषित है !इसी कडी मे मुस्लिम समाज द्वारा बार बार सरकार से विभीन्न तरीको से माँग व जयपुर मे 21.1.2013 को शान्तीपुर्ण प्रदर्शन के बाद तत्कालिन सरकार ने आदेश क्रमांक प4(17)वित्त/आब/2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान मे सुखा दिवस घोषीत किया था लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया और सुखा दिवस समाप्त कर दिया गया जोकि सरासर गलत भी है और धार्मीक भावनाओ के साथ खिलवाड भी! इसी साल जनवरी मे भी समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा प्रदेशभर से आपको ज्ञापन भेजकर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुखा दिवस की मांग पुरजोर तरीके से की गयी थी लेकिन आश्वासनों के बावजुद सरकार ने मुस्लिम समाज को निराश ही किया।
ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हमारे पैगम्बर मोहम्मद साब के जन्मदिवस के रुप मे मनाया जाता है जिन्होने अमन व भाईचारे का पैगाम दिया और समाज मे फैली बुराईयो से दुर रहने की सीख दी ! आपने शराबखोरी को हराम करार दिया!
अक्सर देखने मे आता है कि त्योहार के दिन शराब के नशे मे चुर असामाजिक तत्वो के कारण माहोल बहुत खराब हो जाता है व कई बार तो ये घटनाये बडा रुप ले लेती है जिसके कारण साम्प्रदायीक सदभाव व कानुन व्यवस्था दोनो बिगड जाते है जिसको बनाये रखना हमारे लिये अत्यन्त जरुरी है !वर्तमान परिदृश्य मे प्रदेश की जनता भी शराबबंदी की हिमायती है और इस मुद्दे पर पुर्व विधायक गुरुशरण छाबडा जी की शहादत भी शराबबंदी की पैरवी के लिये काफी है।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पुरे देश मे मुस्लिम समाज द्वारा धार्मीक जुलुस का आयोजन किया जाता है और राजस्थान मे भी लगभग सभी शहरो मे जुलुस निकाले जाते है ! अकेले जयपुर शहर मे जुलुस मे तकरीबन 3 लाख लोग शामिल होते है और 3 साल से प्रदेश के वर्तमान कैबीनेट मन्त्री श्री अरुण चतुर्वेदी जी मुख्य अतिथी के रुप मे जुलुस मे शामील रहे है!
चुँकि शराबबन्दी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिये ही नही अपितु सर्वसमाज के लिये फायदेमन्द है ! अत्: जनहीतो को ध्यान मे रखते हुए व मुस्लिम समाज की धार्मीक भावनाओ के मद्देनजर हम आपसे गुजारीश करते है कि ईद मिलादुन्नबी (चांद के अनुसार संभवतया 24 दिसंबर )के मौके पर सुखा दिवस घोषीत किया जाये ताकि ऐसे शुभ अवसरो पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना हो पाये।
गुजारिशकर्ता
युनुस चौपदार
सामाजिक कार्यकर्ता
9509187486
नबी मोहम्मद गौड़
प्रदेश समन्वयक सोशल मिडिया युथ इंटक