अजमेर, 2 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिल के साथ उनकी बढ़ी हुई प्रतिभूति (सिक्योरिटी) राशि के नोटिस भी भिजवाएं जा रहे हैं, जिन्हें जमा कराया जाना जरूरी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि यह प्रतिभूति राशि विद्युत उपभोक्ता से गत वर्ष में उपभोग की गई बिजली के दो माह के औसत उपभोग के आधार पर विद्युत वितरण नियमों की शर्तो 2004 की धारा 16 (डी) के तहत वार्षिक पुनः निर्धारण कर निर्धारित की जाती हैं। उपभोक्ता की जितनी प्रतिभूति राशि पूर्व में जमा है उससे अधिक राशि का निर्धारण होने पर उपभोक्ता से उसकी अन्तर राशि ( डिफरेंन्स ) की ही वसूली की जाती है। उन्होंने बताया कि पुनः निर्धारण की स्थिति में ऐसे उपभोक्ता जिनकी अन्तर राशि पांच सौ रूपए से अधिक की बनती है। उनसे ही राशि वसूली का नियमानुसार नोटिस दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस जमा की गई प्रतिभूति राशि पर निगम द्वारा नो प्रतिशत ब्याज उपभोक्ताओं को दिया जाता है। जिसे प्रत्येक वर्ष के प्रथम बिल में समायोजित कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह बढ़ी हुई प्रतिभूति राशि प्रत्येक उपभोक्ता को जमा कराना जरूरी है।
—000—
निगम ने 699 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये
अजमेर, 2 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 699 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा सितम्बर माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 469 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 163 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 67 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में अजमेर जिला वृत में 120, नागौर वृत में 113, भीलवाड़ा में 93, उदयपुर में 89, राजसमंद में 76, चितौड़गढ़ में 50, सीकर में 47, झुंझुनूं मंे 41, अजमेर शहर वृत में 36, बांसवाड़ा में 18, डूंगरपुर में 14 एवं प्रतापगढ़ में 2 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 852 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सितम्बर माह तक जन स्वास्थ्य अभियंांत्रिकी विभाग के कुल 852 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 345, नागौर में 184, झुंझुनूं में 173, भीलवाड़ा में 38, चितौड़गढ़ 36, उदयपुर में 28, अजमेर जिला वृत में 25, राजसमंद में 9, अजमेर शहर वृत्त 6, डूंगरपुर में 5, बांसवाड़ा में 2 तथा प्रतापगढ़ में एक कनेक्शन जारी किया गया।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सितम्बर माह तक 164 स्ट्रीट लाईट तथा 176 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
