जिला प्रमुख ने की जनसुनवाई, समाधान के निर्देष

आठ प्रकरण हुए जनसुनवाई में दर्ज , संबधित विभाग को दिये समस्याओ के समाधान करने के निर्देष
zp ajmer 2-12-15 (2)अजमेर 02 दिसम्बर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में जनसुनवाई करते हुए जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों से आए ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर उपस्थित संबधित विभागों के अधिकारीयों को तत्काल समाधान कर राहत प्रदान करने के लिए निर्देष दिये।
जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार को जिला प्रमुख की जनसुनवाई में कुल आठ प्रकरण दर्ज किये गए है, जिसमें हटुण्डी निवासी रमजान द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा पालनहार योजना में स्वीकृत पेंषन की राषि दिलाने, भावंता निवासी कविता साहू षिक्षा विभाग द्वारा एलआईसी की किस्ते कटौति करके जमा नही कराने ,गनाहेडा निवासी औकारदास द्वारा पट्टा शुदा बाडे़ की जमीन को बेचान करने, शान्तिनगर निवासी बाबूलाल द्वारा राषनकार्ड में षुद्धिया कराने, दांता निवासी मंगली गूर्जर ने पांच माह से बकाया चल रही नरेगा की मजदूरी दिलाने, माकड़वाली के ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं के समाधान कराने की मांग की। हेमा पुत्री रामाजी ने इन्दिरा आवास की द्वितीय किस्त नही मिलने की षिकायत दर्ज करायी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा की गयी जनसुनवायी कार्यक्रम में जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद गेमावत, उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग विजयीलक्ष्मी गौड़, अधिषाषी अभियंता महानरेगा एनके टांक, अधिषाषी अभियंता अभियांत्रिकी कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता जलग्रहण विभाग जितेन्द्र मैनारिया, कृषि विभाग उपनिदेषक वीके शर्मा, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.लाल थदानी, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेषक कुमुदनी शर्मा सहित जिला परिषद के अधीन पांचों विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!