अजमेर के मल्टीप्लेक्स जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा की रिओपनिंग 4 दिसम्बर से हो रही है। सिनेमा के संचालक दीपक हासानी व नरेश हासानी ने बताया कि अब शहर के सिनेमा प्रेमियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सिनेमा देखने का अवसर मिलेगा। हॉल में महानगरों की तर्ज पर भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। रि-ओपनिंग के साथ ही हेट स्टोरी-3 के 7 शो तथा प्रेम रतन धन पायो के 2 शो चलाए जा रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
