मोतीकटला जीएसएस से विद्युत वितरण प्रारंभ

अजमेर, 3 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर शहर के अंदरूनी क्षेत्रांे में 33/11 केवी मोतीकटला जीएसएस कोे गुरूवार को लोड़ कर विद्युत वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता (शहर वृत) श्री जे.आर. छाबा ने बताया कि मोती कटला जीएसएस के प्रारंभ हो जाने से धानमण्डी, दरगाह बाजार, खादिमों का मोहल्ला, नला बाजार, फूलगली, अजमेरी दड़ा एवं शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली मिलेगी। इससे लगभग सात हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
—000—
निगम द्वारा 15 हजार 700 घरेलू कनेक्शन जारी
अजमेर, 3 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक 94 हजार 988 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 94 हजार 988 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में नागौर वृत में 14 हजार 314 कनेक्शन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 12 हजार 83, सीकर में 11 हजार 549, झुंझुनूं में 9 हजार 641, उदयपुर में 8 हजार 800, अजमेर जिला वृत में 8 हजार 709, डूंगरपुर में 7 हजार 475, बांसवाड़ा में 6 हजार 176, राजसमन्द में 5 हजार 153, चितौड़गढ़ में 4 हजार 223, अजमेर शहर वृत में 4 हजार 205 तथा प्रतापगढ़ में 2 हजार 660 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 8 हजार 266 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 744 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 151, नागौर में 926, उदयपुर में 858, भीलवाड़ा में 801, अजमेर जिला सर्किल में 760, अजमेर शहर वृत में 698, राजसमन्द में 364, चितौड़गढ़ में 336, बांसवाड़ा में 259, डूंगरपुर में 249 तथा प्रतापगढ़ में 120 कनेक्शन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!