वसुन्धरा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से तरक्की के पथ पर अग्रसर

v devnani 1अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से तरक्की के पथ पर अग्रसर है। सरकार ने आमजन, किसान, विद्यार्थी, युवाओं एवं महिलाओं की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास किया है। भामाशाह एवं ऐसी ही अन्य योजनाओं से प्रदेश के लोगों को फायदा मिला है। सरकार की इस शानदार उपलब्धि में हाल ही में सम्पन्न रिसर्जेंट राजस्थान ने भी चार चांद लगा दिए है। सरकार के इस प्रयास से राजस्थान में लाखों करोड़ रूपये का निवेश आएगा और प्रदेश खुशहाल व विकसित बनेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जिले में विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न भाजपा की मण्डल स्तरीय बैठकों में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आमजन को राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर आगामी 13 दिसम्बर को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रैली में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दो साल में प्रदेश को तरक्की के पथ पर अग्रसर किया है। राजस्थान तेजी से विकास के नये सोपान तय कर रहा है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में प्रदेश में तीन लाख करोड़ से अधिक के निवेश के एम.ओ.यू. हुए है। बड़े औद्योगिक घराने और अन्य कारोबारी राजस्थान में निवेश करेंगे। यह पहली बार हुआ है कि इतने सारे कारोबारियों ने राजस्थान में निवेश के लिए एम.ओ.यू. किया है। यह निवेश राजस्थान में नौकरी और नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। प्रदेश इस निवेश के साथ तरक्की का नया अध्याय लिखेगा।
प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे महिलाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है। महिलाओं को मुखिया मानकर शुरू की गई भामाशाह योजना की शानदार सफलता सबके सामने है । इस योजना से महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बदलाव आया है। राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों और शहरों को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान भी सफलता की नई इबारत लिख रहा है। महिलाओं और बालिकाओं के लिए यह अभियान एक अभिशाप से मुक्ति की तरह है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के प्रति भी संकल्पबद्ध है। प्रदेश में पिछले दो सालों में हजारों युवाओं को नौकरी दी गई है। आगामी सालों मंे भी हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी स्किल डवलपमेंट के कार्यक्रम चला रही है। प्रदेश के हजारों युवाओं को विभिन्न कामों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उद्योगों को भी हुनरमंद श्रमिक उपलब्ध हो रहे है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में भी इतिहास रचा है। हजारों पदों पर डीपीसी कर शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। रिक्त पदों को भरा गया है। शिक्षा में पहली बार सरकारी स्कूलों के प्रति रूझान बढ़ा हैं सरकारी स्कूलों में 9 लाख नये नामांकन बढ़े है।
प्रो. देवनानी ने भाजपा के प्रदेश मंत्री बीरम देव सिंह, देहात अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव सहित केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट एव विधायको के साथ अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले से करीब 20 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर जाएगे। कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने के लिए ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है तथा बसों आदि की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी विधायकों एवं संगठन पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
देवनानी ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए 04, 05 व 06 दिसम्बर को जिले के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा के मण्डल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठके ली।
बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि
अजमेर, 6 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अम्बेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर के जीवन से त्याग, समर्पण एवं कर्तव्य की सीख लेने की आवश्यकता है। इसी तरह महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने भी अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!