ब्यावर, 8 दिसम्बर। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में बुधवार 9 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में भी ग्राम सभा का आयोजन कर बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत किया जाएगा एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व आरोग्य राजस्थान जैेेेसी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेेेेेश में सभी ग्राम पंचायतों पर बुधवार 9 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की समस्त 36 ग्राम पंचायतों में भी विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। इन विशेष ग्राम सभाओं में 15 से 35 वर्ष के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत पंजीकरण कर राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क रहेगा एवं युवाओं को प्रशिक्षण के पश्चात् बैच के 75 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को सूचना व प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, लेखांकन, रिटेल, पर्यटन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, फेब्रिकेशन आदि निजी क्षेत्रों में नियोजित भी करवाया जाता है।
श्री गुप्ता ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं में लोक कल्याणकारी भामाशाह योजना में अधिकतम परिवारों को जोड़ने, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान योजना के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा एवं इन योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आरोग्य राजस्थान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ई-हेल्थ कार्ड के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य का डेटाबेस तैयार कर निःशुल्क जांच व उपचार शिविर 15 दिसम्बर से 31 मार्च तक ग्राम पंचायतवार आयोजित किये जाएंगे। इसी क्रम में महत्वपूर्ण भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना भी आगामी 13 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी। इस योजना के तहत भामाशाह कार्डधारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के लाभार्थी परिवार को केशलेस सुविधाएं मिलेेंगी एवं प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी के लिये 30 हजार का बीमा व चिन्हित गम्भीर बीमारी के लिये 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इस प्रकार विशेष ग्रामसभाओं के माध्यम से राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।
जल स्वावलम्बन के महत्व पर होगी चर्चा
विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन सम्बन्धी तैयारियां पूर्ण करली गई है। इस मौके पर जवाजा पंचायत समिति की आठ ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के तहत जल स्वावलम्बन के महत्व पर चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूपनगर, ब्यावरखास, मेडि़या, नून्द्रीमेन्द्रातान, जालिया-प्रथम, देलवाड़ा, बलाड एवं नून्द्रीमालदेव में वर्षा जल के समुचित उपयोग, जल संग्रहण एवं नाडी निर्माण आदि के कार्याे के संबंध में प्रस्ताव भी पारित किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मुख्यमंत्राी जल-स्वावलम्बन अभियान 26 जनवरी से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसके माध्यम से गांवों को जल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने हेतु परम्परागत जल-स्त्रोतों का पुनरूद्धार किया जाएगा एवं आमजन को जल-संरक्षण हेतु जागरूक किया जाएगा।