राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण- प्रो. देवनानी

प्रभारी मंत्राी ने बीर ग्राम पंचायत में लिया विशेष ग्राम सभा में भाग
v devnani 1अजमेर 09 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी, गांव और गरीब के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। आमजन के कल्याण के लिए सरकार ने कई योजनाएं लागू की है। आमजन इसका लाभ उठाएं। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना से ग्रामीण विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रशिक्षण हासिल करें और रोजगार हासिल करें।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज बीर ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष ग्राम सभा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने दो सालों के कार्यकाल में हर क्षेत्रा का चहंुमुखी विकास किया है। राजस्थान तेजी से तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आमजन की खुशहाली के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का विशेष फोकस आम आदमी, गांव और गरीब के विकास पर है। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं इन्ही वर्गों को ध्यान मे ंरखकर बनाई जा रही है। ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयान उपाध्याय कौशल विकास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में हुनरमंद युवाओं को तैयार करने के लिए शुरू की गई है। ग्रामीण युवा इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षित हों और अपना रोजगार प्रारम्भ करें। उन्होंने ग्रामीणों को भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दो सालों में शानदार उपलब्धियां हासिल की है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं उन्नति के लिए कई योजनाए लागू की गई है। मुख्यमंत्राी की इन योजनाओं से गांवों का विकास हुआ है और आम आदमी को राहत मिली है। विकास की यह गति बरकरार रहेगी।
जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे महिलाओं के विकास के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने भामाशाह योजना के जरिए महिलाओं को परिवार में मुखिया का दर्जा दिलवाया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। ग्रामीण इनसे लाभ उठाएं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं को इस अभिशाप से मुक्ति के लिए अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को पढ़ाएं। बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।
विशेष ग्राम सभा को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!