अजमेर 09 दिसम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सरवाड़ पंचायत समिति की समीक्षा बैठक ली। पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्रामवार समीक्षा की गई। शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों को शीघ्र वितरत करने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में केबानिया और टाटोंटी को पेयजल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन पर बनी अवैध खेलियों को तोड़ने तथा संबंधित के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। चाॅदमा गांव के मध्य गुजरने वाली पाइप लाईन को अवैध कनेक्शन से मुक्त करने के लिए गांव के बाहर से निकालने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल. बैरवा, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एन. चावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री रामचन्द्र राड़, विकास अधिकारी श्री आर.एन. चतुर्वेदी सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, ग्राम सेवक उपस्थित थे।
