जिला कलक्टर ने लिया ग्राम सभा में भाग

केकड़ी में जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक एवं स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम
केकड़ी में जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक एवं स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम
अजमेर 09 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने देराठू की विशेष ग्राम सभा में भाग लिया और ग्रामवासियों द्वारा उठायी गई जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 35 आवेदकों ने आवेदन पत्रा भरें। ग्राम सभा में भटयाली रोड और देराठू को हाईवे से जोड़ने वाली सम्पर्क सड़क के दोनो और बबूल कटाई तथा पटरी बनाने के लिए महात्मा गांधी नरेगा के कनर्वजेन्स से कार्य मौके पर स्वीकृत किया गया। जिला कलक्टर द्वारा ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के बारे में महिलाओं से शौचालय की उपलब्धता तथा कार्यशीलता के बारे में पूछा तो महिलाओं ने एक स्वर में कार्यशील शौचालय होने की हामी भरी ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल. बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री रामचन्द्र राड़ सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

जिला कलक्टर ने केकड़ी में की जनसुनवाई
अजमेर 09 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने केकड़ी पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई के दौरान पंचायत समिति क्षेत्रा की जन समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देंश प्रदान किए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम ने भी विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों से शीघ्र निस्तारण के लिए कहा।
जिला कलक्टर ने विभिन्न गांवों की पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए तकमीना बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कादेडा के लिए एक जलदाय कर्मी को केकड़ी से लगाने के लिए मौके पर जिला कलक्टर द्वारा आदेश प्रदान किए। केकड़ी में खेल मैदान की उपलब्धता के लिए भूमि चिन्हित की गई, जन सुनवाई में भामाशाह योजना तथा पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करने के कार्य की समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चौहान, केकड़ी के उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश बैरवा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल. बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री रामचन्द्र राड़ सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!