मोटरसाईकिल शातिर चोर गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में अब्दुल सलीम ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिानांक 18.5.14 को शाम 7.30 बजे में मेरी पत्नि की सोनोग्राफी कराने मेरी मोटरसाईकिल आर.जे. 01-एस.जे.-1342 हीरो होण्ड़ा स्पेलण्डर प्लस को राना सी.टी.स्कैन शास्त्री नगर रोड़ अजमेर के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया जिस पर प्रकरण हाजा दर्ज कर तलाश माल मुल्जिमान की गई। श्रीरामपाल सउनि द्वारा दिनांक 8.12.15 को अभियुक्त मनीष मालाकार पुत्र किशन लाल जाति माली उम्र 23 साल निवासी मालियों की ढाणी चमड़ाघर पुलिस थाना गांधी नगर जिला अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्त मनीष मालाकार शातिर मोटरसाईकिल चोर है जिससे अन्य चोरी के प्रकरणों में तफतीश जारी है।

एक स्थायी वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे स्थाई वारन्टीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज में न्यायालय विषिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई. एक्ट संख्या-01 अजमेर से जारी स्थायी वारण्ट प्रकरण संख्या 771/07, 1040/15 मोहनी देवी बनाम हेमराज मे स्थायी वारण्टी हेमराज पुत्र बाबू लाल मण्डरावलिया जाति रेगर उम्र 40 साल निवासी रामदेव मंदिर के पास खानपुरा रोड सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर को आज दिनांक 09.12.15 को गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में एएसआई गोपाल सिह मय मनमोहन कानि. देशराज मय जीप सरकारी मय चालक मय अनुसंधान बॉक्स वास्ते जरायम कन्ट्रोल व ईलाका गश्त हेतु थाना से रवाना होकर गश्त करता हुआ चांग गेट के पास समय करीबन 9.20 पीएम पहुचा जहा मुखबीर खास ने इतला दी की एक व्यक्ति जिसने भूरे रंग का जेकिट व हल्की नीले रंग की जीस पहन रखी है। जो अपने हाथ में सफेद कटटा लिया हुआ गणेशपुरा तिराहे के पास खडा है कटे में मे शराब के पव्वे लिये हुए अवैध शराब बेचने की फिराक में खडा है ईतला विश्वसनीय होने से हमराही मुलाजमानों को अवगत कराया व देशराज को स्वतंत्र गवाह तलबी हेतु भेजा । जो थोडी देर बाद कानि. देशराज ने वापस आकर बताया कि कोई व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में गवाह बनने को तैयार नही है। जिस हमराही मुलाजमानों से मनमोहन देशराज को मौतबीर मामूर कर गणेशपुरा तिराहे के पास समय करीब 9.35 पीएम पर पहुचा तो गाडी की लाईट से मुताबिक मुखबीर इतला के एक व्यक्ति सफेद कटटा लिये हुए व्यक्ति खडा दिखाई दिया। जो पुलिस जीप व बावर्दी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसको एएसआई हमराह जाप्ता के रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र गोपाल लाल जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी 1/339 साकेत नगर हाउसिग बोर्ड ब्यावर जिला अजमेर होना बताया।मुल्जिम से कुल 62 पव्वे देशी शराब के मिले। मोके के कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तार शुदा मुल्जिम एवं शील्ड शुदा माल के रवाना होकर मय हमराही जाप्ते के थाना हाजा आया एवं मुल्जिम को बन्द हवालात कराया एवं माल को मालखाना में जमा कराकर रिपोर्ट पेश की जिस पर मु.नं. 848/15 धारा 19/54 रा.आ.अ. में दर्ज किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मसुदा में थानाधिकारी मय जाप्ता को मुखबीर की सूचना मिलने पर अप्रार्थी पप्पू पुत्र रामलाल जाति रेगर निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा को अवैध शराब के 60 पव्वे बिना लाईसेन्स व परमीट के ले जाते हुये को गिरफ्तार शराब को जरिये फर्द जप्त कर अप्रार्थी के विरूद्ध प्रकरण सं. 280/15 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

लापरवाही से टोपीदार बंदूक भर कर किताब उतारते समय बंदूक नीचे गिर जाने से चल एक लडकी की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में 24 घण्टो में दिनांक 8.12.15 को प्रार्थी मानसिंह पुत्र बालूसिंह जाति रावत निवासी माना नगला थाना भीम जिला राजसंमद ने अप्रार्थी सुखदेव बावरी के विरूद्ध अपनी टोपीदार बंदूक भर कर लापरवाही पूर्वक टाण्ड पर रखने से प्रार्थी की पुत्री पूजा उम्र 8 साल जो टाण्ड से किताब उतारते समय बंदूक नीचे गिर जाने से चल गई व प्रार्थी की पुत्री पूजा के लगने से उसकी मौत हो गई । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 279/15 धारा 304 ए आई पी सी में दर्ज किया गया ।

जुआ खैलते 13 आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक अजमंेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटा की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गांधीनगर में थानाधिकारी अजीतसिंह ने जुआरीयो के विरुद्ध कार्यवाही में मुल्जिमान 1. शाहरुख कुरेषी पुत्र मो0 सत्तार कुरेषी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी सराणा रोड थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. सिकन्दर पुत्र छोटू खां तेली उम्र 24 साल निवासी हमदर्दनगर थाना गांधीनगर जिला अजमेर 3. रफीक मोहम्मद पुत्र ईषाक मोहम्मद सांई मुसलमान उम्र 24 साल निवासी हमदर्दनगर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 जुआ अध्यादेष की हद में आने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किये जाकर मु0 नं. 311/15 धारा उपरोक्त में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। कुल जुआ रकम 1520/- रुपये जब्त किये गये।
12450 रू की जुआ राषी जप्त एंव 10 मुल्जिम गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के द्वारा चलाये जा रहे जुआ एंव सटटा के विरूद्व अभियान में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण अजमेर के पुलिस थाना रामगंज में पुरखा राम उनि द्वारा मय जाप्ता रामगिरी, श्रीकिषन बालकृष्ण, छोटू लाल मय जीप सरकारी चालक सौदान की मदद से मोमेन्टो बीयर बार के पीछे रामबाग चौराया अजमेर पर दबीष देकर मुल्जिम 1 कंवरपाल पुत्र छोटे लाल जाति कोली उम्र 55 साल निवासी रामलीला चौक गौतम नगर थाना रामगंज अजमेर 2 विजय शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा जाति ब्राहम्मण उम्र 53 साल निवासी अंधो की स्कूल के पीछे म0न0 2030/40 आदर्षनगर अजमेर 3 जवाहर सिंह पुत्र लादू राम जाति कोली उम्र 57 साल निवासी प्लाट नं0 22 जागृति नगर अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 4 तुलसीदास पुत्र भोलाराम जाति जटिया उम्र 65 साल निवासी पांच दुकान के नीचे खटीक बस्ती थाना रामगंज अजमेर 5 राजू पुत्र बंसी लाल जाति जसवाल मोची उम्र 38 साल निवासी भांग बावडी कुमार मोहता शंकर लाल के मकान मे किरायेदार थाना क्लाक टावर अजमेर 6 राजकुमार पुत्र पेसूमल जाति सिंधी उम्र 35 साल निवासी जगदीष गुर्जर का मकान मे किरायेदार गुर्जरवास अजयनगर अजमेर 7 ओमप्रकाष पुत्र बालाराम जाति सिंधी जटिया उम्र 61 साल निवासी मालीयों की बगीची पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 8 बाबू लाल पुत्र जगन्नाथ जाति रेगर उम्र 36 साल निवासी मलूसर रोड षिव कोलोनी थाना रामगंज अजमेर 9 राजकुमार पुत्र गोरीषंकर जाति यादव उम्र 47 साल निवासी म0न0 108/वार्ड नं0 19 ईसाई मौहल्ला थाना रामगंज अजमेर 10 कमल पुत्र चन्द्रमोहन जाति कोली उम्र 36 साल निवासी रामबाग चौराहे के पास भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 12450 रू एंव ताष पत्ती जोड़ी जब्त किये गये। मुल्जिमान के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 275/15 धारा 13 आरपीजीओ दिनांक 08.12.15 मे दर्ज किया गया।

मिषन मदमस्त मे,68, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,गांधीनगर 4,आदर्षनगर 5,मदनगंज 1,अरांई 2,रामगंज 1,ब्यावर सिटी 1,कुल 15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना गांधीनगर 5,आदर्षनगर 7,मदनगंज 1,अलवर गेट 1,क्रिष्चनगंज 4,रामगंज 4,कुल 22, 510 की कार्यवाही में थाना,जवाजा 3,कुल 03, अन्य एमवी एक्ट में थाना,बान्दरसिदंरी 1,गेगल 1, कुल,02, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल

षांति भंग मे,,गिरफ्तार
थाना,रूपनगढ 1, आदर्षनगर 4,बान्दरसिदंरी 4,कुल 10,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, मसुदा 1,ब्यावर सिटी 1,कुल 01
स्थाई वारन्टी मे थाना रामगंज 1,कुल 01
4/24 आर्म्स एक्ट में थाना जवाजा 1,कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना गांधीनगर 3,रामगंज 10,कुल 13

देशी खुखारी सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना जवाजा में आज दिनांक को सउनि0 षिवचरण मय जाप्ते के थाना क्षैत्र मे वास्ते गस्त व जुरायम कन्ट्रांेल हेतु थाना से रवाना होकर समय 9.45 बजे पीएम पर ग्राम कालिंजर के तालाब के पाल पर पहुचा तो एक व्यक्ति जिसका नाम मोहन सिंह पुत्र रूपसिंह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी कालिंजर पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेंर का होना बताया जो अपने हाथ में लोहे की खोखरी लेकर घुमता हुआ मिला उक्त युवक के पास हथियार रखने का कोई लाईसेंस व परमिट ना होने व रात्रि में कोई अपराध कर गुजरे की संभावना के चलते नियमानुसार कार्यवाही कर 4/25 आर्म्स एक्ट मे होना दर्ज किया गया ।

error: Content is protected !!