पुलिस थाना किषनगढ में संतोष पंित्न गणेष जाति बागरिया निवासी एस.डी.एम. बंगले के पीछे मदनगंज ने उपस्थित थाना होकर पेष की रामु कुम्हार पुत्र सुगनचन्द कुम्हार निवासी नायको का मोहल्ला, पुराना शहर किषनगढ मुझे आये दिन परेषान करता है। दिनांक 19.11.2015 को मैं अपने पीहर टिकावडा जा रही थी। रास्ते में सरवाडी गेट के पास एक वैन में जब्बरदस्ती उठाकर ले गया में चिल्लाई तो मेरी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी व मेरे को कमरे में बंद किया व मेरे साथ दुष्कर्म किया। दिनांक 06.12.2015 को उसके चंगुल से निकल कर आई। आदि पर मुकदमा न0 326/15 धारा 366, 376, 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दि0 09.12.2015 को मुल्जिम रामलाल उर्फ रामू कुम्हार पुत्र सुगनचन्द कुम्हार निवासी नायको का मोहल्ला, पुराना शहर किषनगढ प्रकरण हाजा में बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में मुलिजम से पूछताछ जारी है।
सूने पडे मकानो में ताले तोड कर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा दो महिला सहित गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध चोरी व स्नैचिगं की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में नवीन चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान उम्र 30 साल निवासी जम्बेश्वर नगर रोड ईदगाह ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 12.8.2015 को मै व मेरा परिवार बाहर गये थे सांय को वापस आकर देखा तो मकान का दरवाजा का ताला टुटा हुआ मिला अन्दर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त मिला किसी अज्ञात चोरो द्धारा नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्यां 365/2015 धारा 454, 380 भादस में अपराध पंजीबद्ध कर तलाश माल मुल्जिमान की गई। प्रकरण हाजा की वारदात के संबंध पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशान में विशेष टीम का गठन कर सूने पडे मकानो में दिन के समय चोरी करने वाले गिरोह का खुलास कर मुल्जिमा रूपवती पत्नि नैनिक्या उर्फ भोरी लाल जाति सांसी उम्र 30 साल निवासी सांसी बस्ती भगवान गंज अजमेर व धन्नी पत्नि नाथू लाल जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी संासी बस्ती भगवान गंज अजमेर को दिनांक 9.12.2015 को गिरफतार किया गया तथा माल मशरूका बरामद किया गया। व इससे पूर्व उक्त प्रकरण अन्य मुल्जिमा सन्नो उर्फ सन्नू पत्नि शंकरलाल जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
षांति भंग के आरोप मे पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ में सउनि0 महिपालसिंह पर परिवाद गैर सायल थाना पर जांच कर रह थे। खिडकी चौक पर कल की हुई बात को लेकर दोनो के बीच पुनः विवाद हो गया तथा एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने व गाली गालौच करने लगे। इस पर महिपालंिसह सउनि मय जाप्ता के काफी समझाईस कि व कहा कि आप लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है थाने पर कार्यवाही कर देगें। बावजूद समझाईस के कोई असर नहीं हुआ। इस पर गैर सायल 1. आमीर खांन पुत्र मोहम्मद अयुब निवासी भिस्ती मोहल्ला नयाषहर किषनगढ 2.मंजुर अली पुत्र सलीमुद्दीन मुसलमान नि0 देषवाली मोहल्ला, पुराना शहर किषनगढ व 3. युसूफ पुत्र मोहम्मद उस्मान मुसलमान नि0 देषवाली मोहल्ला पुरानाशहर किषनगढ को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
पुुलिस थाना क्लॉक टावर में रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. द्वारा शान्ति भग करने के कारण .श्री दिपक उर्फ कल्लू पुत्र श्यामसिह जाति प्रजापत उम्र 38 साल निवासी चांद बावडी केसरगंज अजमेर व 2. उमरबैग उर्फ सन्नू पुत्र नवाब बैग जाति मिर्जा मुसलमान उम्र 399 साल निवासी शीशाखान पीर रोड अजमेर को 151 सी.आर पी.सी मे गिरफ्तार किया गया जिसको प्रथक से न्यायालय एडी.एम सिटी के पेश किया गया। दिनांक 10.12.15 को केसाराम सउनि. द्वारा शान्ति भंग करने के कारण चांद अहमद पुत्र नाजीम अहमद जाति मुसलमान उम्र 52 साल निवासी जोगू का मकान चर्च केे पिछे परबत पुरा थाना आदर्श नगर अजमेर को 151 सी.आर पी.सी मे गिरफ्तार किया गया जिसको प्रथक से न्यायालय श्रीमान एडी.एम सिटी के पेश किया गया।
अवैध देशी शराब सहित एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं बिक्री की रोकथाम के पुलिस थाना जवाजा किशन सिह एएसआई मय पुलिस जाप्ता श्री बाबूलाल कानि0476 व कानि 2212 सावरलाल के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुल्जिम भगवान सिंह पुत्र डाउ सिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी तारागढ थाना जवाजा के कब्जे से 54 पव्वे देशी शराब सादा मदिरा के जप्त किये। तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 329/15 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।
एक महिला तस्कर शाहिदा अवैध मादक पदार्थ भांग सहित गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान की कड़ी में पुलिस थाना दरगाह नें पुलिस द्वारा मुल्जिमा शाहिदा को अवैध मादक पदार्थ 21 किलो 300 ग्राम भांग पत्ती सहित गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी भीखा राम काला उप निरीक्षक को सुचना मिली की एक महिला तस्कर शाहिदा अवैध मादक पदार्थ भांग पत्ती को कातन बावडी अन्दरकोट अजमेर से ले जाने की फिराक मे खडी है। उक्त इतला पर थानाधिकारी भीखाराम काला उप निरीक्षक, फारूख मोहम्मद दीपक कुमार सुमित कुमार व विमला महिला के त्वरित कार्यवाही कर छापा मार कर उक्त महिला जिसका नाम शाहिदा पत्नी मोहम्मद अख्तर उर्फ बप्पी जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी करीम चाचा की गली अन्दरकोट अजमेर है के कब्जे से दो कटट्े अवैध मादक पदार्थ भांग पत्ती वजन 21 किलो 300 ग्राम बरामद की गई जिस पर अभियोग संख्या 158/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज किया जाकर मुल्जिमा को न्यायालय मे पेश कर एक दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर मुल्जिमा से गहनता से अवैध मादक पदार्थ तस्करो के सम्बन्ध मे दर्ज किया गया ।
अज्ञात लावारिस लाष मिली
पुलिस थाना क्लॉक टावर में एक अज्ञात मृतक व्यक्ति जिसकी उम्र करीबन 50-35 साल, अज्ञात लावारिस जिसने सफेद कलर का पायजामा व सलेटी कलर का कुर्ता पहन रखा था जिसके बडी काली व सफेद दाडी बढी हुई थी सिर मे सफेद व काले बडे बाल थे जिसके बाये हाथ पर दिल का निशान जिस पर अग्रेजी मे ठै गुदा हुआ है।मृत अवस्था में मिला जिस पर मर्ग नम्बर 26/15 धारा 174 जा.फौ. में दर्ज कर जांच जगमाल सिह सउ.नि. के जिम्मे की गई
जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटा की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना रूपनगढ में थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत मय विजेन्द्र सिह, विजय कुमार , मय जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉंक्स के थाने से गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतू रवाना होकर समय 4ः00 पी एम पर किले के पास रुपनगढ पहुॅंचा जहॉं मुखबीर खास ने इतला दी की दो व्यक्ति गणेष मंदिर के पास बैठकर ताषपति से रुपये दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। जाप्ते को इतला से अवगत करवाकर मन थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत मय जाप्ता के गणेष मंदिर के पास पहुॅंचा जहॉं दो व्यक्ति ताषपति से जूआ खेलते नजर आये। जिनके पास जाकर हिदायत हुई कि जैसे की तैसे बैठे रहे। विजेन्द्र सिह को स्वतंत्र गवाह तलबी हेतू भेजा तो कुछ देर बाद आकर वापिस बताया कि कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र गवाह बनने को तैयार नही है। जिस पर उनके नाम पते पुछे तो पहले ने अपना नाम 1.महेष पुत्र बृजराज जाति अग्रवाल उम्र 21 साल निवासी सदर बाजार रुपनगढ 2. अभय गंगवाल पुत्र दिलीप कुमार गंगवाल जाति जैन उम्र 20 साल निवासी सदर बाजार रुपनगढ थाना रुपनगढ होना बताया। दोनो के बीच मे 840 रुपये जूआ के तथा 46 पतिया ताष की रखी हुई थी। महेष के रकम दाव 120 रुपये,अभय के दाव रकम 100 रुपयेे मिले। तथा हाथो मे तीन-तीन पतिया ताष की जिसमे महेष के हाथ मे हुकम का बादषाह,बेगम,गुलाम थे। अभय के हाथ मे चिडीया की अठी,सती,ईट की दूरी थे,जिसमे महेष को जीत से फायदा व अभय को हार से नुकसान हो रहा था।जिनका यह अपराध धारा 13 आरपीजीओ में ।बज की हद मे आने पर जरिए फर्द जप्ती दाव व जूआ रकम रुपये कुल 1060/रुपये व 52 ताषपति को जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये व रुपयो व ताषपति को सफेद कपडे की थैली मे डालकर षिल्ड कर मार्का ए अंकित किया। दोनो मुल्जिमानो को जरिए फर्द गिरफतारी के अदम अदखाल गिरफतार किया। बाद मौके की कार्यवाही कर हमराही जाप्ता मय जीप सरकारी के मय फर्दात मय मुल्जिमान के हाजिर थाना आया। जप्तषुदा षिल्ड पैकिट मार्का ए को बाद इन्द्राज मालखाना रजिस्टर के जमा मालखाना करवाया गया। मुल्जिम को बाद जामा तलाषी बन्द हवालात कर जैर निगरानी संतरी किया। एंव मु.न.173/15 धारा 13 आर पी जी ओ एक्ट मे कायम कर तफतीष अरविन्द स.उ.नि. के जिम्मे की गई।
मिषन मदमस्त मे,50, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,ब्यावर सिटी 4, मसुदा 2,जवाजा 4,क्रिष्चनगंज 1,कुल 11, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना क्लॉक टावर 2,आदर्षनगर 7,ब्यावर सिटी 6,अलवर गेट 2,मदनगंज 1,क्लॉक टावर 2,कुल 21, 510 की कार्यवाही में थाना, मसुदा 2,जवाजा 2,कुल 04, अन्य एमवी एक्ट में थाना,क्लॉेक टावर 1, कुल,01, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल
षांति भंग मे,08,गिरफ्तार
थाना आदर्षनगर 3,किषनगढ 3,क्लॉक टावर 2,कुल 08
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,जवाजा 1, कुल 01
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना दरगाह 2,कुल 02
स्थाई वारन्टी मे थाना,कुल
4/24 आर्म्स एक्ट में थाना,कुल
13 आरपीजीओ में थाना,रूपनगढ 2,कुल 02